रोको टोको अभियान के तहत की गई 25 लोगो पर चालानी कार्यवाही | Roko roko abhiyan ke tahat ki gau 25 logo pr chalani karyawahi

रोको टोको अभियान के तहत की गई 25 लोगो पर चालानी कार्यवाही

रोको टोको अभियान के तहत की गई 25 लोगो पर चालानी कार्यवाही

हर्रई (रत्नेश डेहरिया) - कोरोना संक्रमण की रोकथाम और लोगों को मास्क पहनाने के लिए रोको-टोको अभियान के तहत हर्रई पुलिस की कार्रवाई दूसरे दिन भी जारी रही। शुक्रवार को हर्रई पुलिस ने मास्क नहींं पहनने पर वाहन चालकों व अन्य लोगों को जमकर फटकार लगाई। वहीं एक बाइक पर तीन लोगों के बैठने पर यातायात नियमों के तहत उनसे जुर्माना वसूल किया।  साथ ही मास्क पहनने को लेकर हिदायत दी।जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए रोको-टोको अभियान चलाया जा रहा है। शुक्रवार को अभियान के तहत हर्रई थाना पुलिस ने कस्बे के बस स्टैंड तिराहे पर लोगों को समझाइश देती नजर आई। हर्रई थाना प्रभारी वी पी मिश्रा ने लोगों को मास्क पहनने की हिदायत दी। साथ ही एक बाइक पर तीन लोगों को बैठा देखकर वाहन चालकों को फटकारा। वहीं लोगों को मास्क नहींं पहनने पर चालान करने की चेतावनी दी गई।चलानी कार्यवाही में नगर परिषद के अधिकारी एवं पुलिस बल के हीरालाल चौधरी,वीरेंद्र राव,देवी प्रसाद,नितेश सिंह मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post