पेटलावद नगर मे ऑक्सीजन कन्स्ट्रक्टर मशीन जरूरतमंद मरीजों के लिए उपलब्ध
पेटलावद (संदीप बरबेटा) - वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ संपूर्ण ग्रामीण क्षेत्रों में भी जनता संक्रमित हो रही है कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभाव फेफड़ों में होता है जिस कारण से व्यक्ति को सांस लेने में बड़ी दिक्कत आती है वर्तमान परिस्थिति में जहां पर सभी हॉस्पिटल मरीजों से पूरी तरीके से भर चुके हैं इस कारण से ऑक्सीजन की अत्यधिक कमी महसूस की जा रही है, पेटलावद नगर के समाजसेवी गादीया परिवार द्वारा श्रीमती फूलकुंवर गादीया w/o श्री शांतिलालजी गादीया की प्रथम पुण्य स्मृति दिवस पर मानवसेवा हेतु एक *ऑक्सीजन कन्स्ट्रक्टर मशीन* गादीया परिवार द्वारा आम जनता हेतु उपलब्ध करवाई जा रही है| परिवार के सदस्य अनुराग द्वारा बताया गया कि मानव सेवा एवं रक्षा हेतु वर्तमान परिस्थिति में ऑक्सीजन मशीन की अत्यधिक आवश्यकता महसूस की जा रही थी इस हेतु हमारे द्वारा ऑक्सीजन कन्स्ट्रक्टर मशीन जरूरतमंद के लिए उपलब्ध कराई जा रही है
जिस किसी को आवश्यकता हो, वो दिए गए नंबर पर सम्पर्क कर प्राप्त कर सकते हैं
9926068567 अनुराग s/o पारस गादीया
,9755218101 मुदित s/o अजित गादीया
