लॉक डाउन के उलंघन पर निरंतर कार्यवाही से जिला प्रशासन ने मचाया हड़कंप
आज फिर dsp महिला डेस्क अधिकारी की हुई सक्रिय कार्यबाही
ब्यूटी पार्लर पर कोरोना गाइड लाइन के उलंघन धारा 188 का बनांया गया प्रकरण
भिंड (मधुर कटारे) - डीएसपी महिला डेस्क अधिकारी पूनम थापा ने आज कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए महिला ब्यूटी पार्लर पर कार्यबाही की है ।शहर का चर्चित ब्यूटी पार्लर ,सीक्रेट ब्यूटी पार्लर पर मुखवीर तंत्र की सूचना अनुसार जब दविश दी गई तो dsp पूनम थापा दंग रह गई ब्यूटी पार्लर में दस से अधिक महिला और तीन पुरुष पार्लर में मिले जो कि नियमो का उलंघन है ऐसे में पूछे गए सवालों से ब्यूटी पार्लर संचालिका अपनी सुधबुध भूल बैठी ओर सवालों के जबाब न होते हुए dsp पूनम थापा ने धारा 188 के तहत उलंघन करने का मामला पंजीबद्ध किया है ।और चालानी कार्यबाही की है । ब्यूटी पार्लर संचालिका प्रीति जैन , मनीष जैन पिता सुखानंद जैन के खिलाफ कार्यबाही की गई ।
Tags
Bhind