पटेल शिक्षा प्रसार समिति की अनूठी अद्भुत पहल | Patel shiksha prasar samiti ki anuthi adbhut pahal

पटेल शिक्षा प्रसार समिति की अनूठी अद्भुत पहल

आओ बृद्ध जनों की करे हिफाजत भूख प्यास छावं की करे निगरानी कोरोना की यही कहानी भूखे को खाना प्यासे को पानी पटेल शिक्षा प्रसार समिति की अनूठी अद्भुत पहल

पटेल शिक्षा प्रसार समिति की अनूठी अद्भुत पहल

भिंड (मधुर कटारे) - जानकारी अनुसार, कोरोना संकट काल मे इन दिनों ब्यक्ति हर तरह से परेसान है ऐसे में दुकान न खुलने से बाजारों में घूमकर भीख मांगने बाले बृद्ध बाबा जन इन का गुजारा मात्र एक दिन ही के भोजन का होता दिखाई दे रहा है ऐसे में दोपहर को शाम को भोजन का बन्दोवस्त काफी परेसानी से होता है ।गाँव गाँव शहर शहर में ऐसे बृद्ध जनों को खोजकर भोजन मास्क पानी का बन्दोवस्त कराने की जिम्मेदारी पटेल शिक्षा समिति के द्वारा ली गई है ।इस समिति के सभी मेम्बरों ने जब बृद्ध जनों के दुख और कोरोना संकट को देखा तो स्वयं सेवा करने का लक्ष्य बना लिया आज गाँव जामपुरा पंचायत में कुछ इस तरह बृद्ध जनों को देखा गया है ।बृद्ध तपती धूप में अपनी खाट को बिछाए है और खाने के लिए उनको भोजन भी नही नाही पानी पीने का बन्दोवस्त बच्चे बहु सभी अपने अपने घर के अंदर कूलर पंखों में महफूज है ।जब बुजुर्गों से उनका हाल जाना तो अधिक पीड़ा का एहसास हुआ।

पटेल शिक्षा प्रसार समिति की अनूठी अद्भुत पहल

पटेल शिक्षा प्रसार समिति के द्वारा बृद्धजनो को मास्क पानी का पाउच खाने के पैकेट वितरित किये गए और परिवार के लोगो को बुलाकर समझाया गया की परिवार में हमे माता पिता की सेवा का पूरा ख्याल रखना है ,तभी हम इस कोरोना संक्रमण की जंग जीतने में सफल होंगे ।अपने अपने माता पिता को सुबह दोपहर शाम को भोजन पेट भर कर खिलाये ओर उनके लिए पीने का पानी भरपूर तरीके से पास में रखे जिससे उनके शरीर पर कोरोना संक्रमण अटैक न कर सके गाँव गाँव कोरोना संक्रमण के लिए जागरूकता अभियान जिला प्रसासन चला रहा है फिर भी आज गाँव के लोग मास्क नही लगा रहे है ।अपने बृद्धजनो की देखरेख नही कर रहे है ऐसे में जागरूकता की पहल पटेल शिक्षा प्रसार समिति के कार्यकर्ताओं ने भी की है ।

इस कार्य मे सहियोग कर रहे जगवीर सिंह कुशवाह सचिव मोतीपुरा ,प्रसांत जैन ,बल्लू परिहार सहायक सचिव जामपुरा ,चौधरी मुन्ना राइश श्याम श्रीवास्तव अमन जैन का सहियोग देखा गया है ।।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News