निजी डॉक्टरों की ली बैठक, निकाय द्वारा बनाये कोविड सहायता केंद्र पर देगे सेवाएं | Niji doctoro ki li bethak nikay dvara banaye covid sahayata kendr pr denge sevae

निजी डॉक्टरों की ली बैठक, निकाय द्वारा बनाये कोविड सहायता केंद्र पर देगे सेवाएं

निजी डॉक्टरों की ली बैठक,निकाय द्वारा बनाये कोविड सहायता केंद्र पर देगे सेवाएं

बदनवार (ब्यूरो रिपोर्ट) - मध्यप्रदेश शासन के द्वारा नगर के वार्डो में बनाये कोविड सेंटर पर अब आम नागरिकों को सर्दी, खाँसी व अन्य प्रारंभिक बीमारियों के लिए हॉस्पिटल का रुख नही करना पड़ेगा। नगर परिषद बदनवार के द्वारा नगरीय क्षेत्र में बनाये गए कोविड सेंटर पर ही प्रारंभिक इलाज व परामर्श मिल सकेगा। जिले के कोविड  प्रभारी मंत्री श्री राजवर्धनसिह दत्तिगाव के निर्देश व जिला कलेक्टर के आलोककुमार सिह के मार्गदर्शन में बदनवार के अनुविभागीय अधिकारी वीरेंद्र कटारे व मुख्य नगर पालिका अधिकारी आशा जीतेन्द्र भण्डारी ने बदनवार के निजी चिकित्सको की एक बैठक आहूत की ।रविवार को जनपद सभागृह में आयोजित इस बैठक में नगर के निजी डॉक्टर श्री कैलाश चन्द्र पाटीदार, डॉक्टर गौरव सोनी,डॉक्टर अम्बरीष तिवारी ने कोविड केंडो पर प्रतिदिन तीन-तीन घण्टे सेवाएं देने हेतु अपनी स्वीकृति दी 

निजी डॉक्टरों की ली बैठक,निकाय द्वारा बनाये कोविड सहायता केंद्र पर देगे सेवाएं

नगर परिषद के द्वारा बनाये केन्द्र पर देगे सेवाएं।

*दो केंद्र बनाए*-नगरपरिषद के वार्ड 8 में नवीन कार्यालय भवन ,व नगर के वार्ड क्रमांक 5 के सामुदायिक केंद्र को कोविड सहायता केन्द्र बनाये गए है जहाँ पर प्रतिदिन डॉक्टर सुबह 8 बजे से 11 बजे तक अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे।

ये रहे उपस्थित:-अनुविभागीय अधिकारी श्री वीरेन्द्र कटारे,मुख्य नगरपालिका अधिकारी आशा जीतेन्द्र भण्डारी, निजी चिकित्सक श्री कैलाश पाटीदार,गौरव सोनी,अम्बरीष तिवारी उपस्थित रहे ।

*नगर परिषद ने कर्मचारियों को भाप मशीन की वितरण*:-कोरोना में अपनी लगातार सेवाएं दे रहे नगर परिषद के कर्मचारियों को नगर परिषद बदनवार की मुख्य नगर पालिका आधी आशा भण्डारी ने कर्मचारियों को भाप मशीन वितरण की।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News