बेईमानी करने की नीयत से दोस्त ने की दोस्त की हत्या
मित्र को मदद कर जब पैसा वपिश मांगा तो मित्र ने एक लाख रुपये की बेईमानी की बेईमानी करने की नीयत से कर दी मित्र की दोस्त के साथ मिलकर पत्थर से कुचलकर हत्या मामला देहात थाने का
भिंड (मधुर कटारे) - जानकारी अनुसार, आप को बताना मुनासिव होगा 12 मई 2021 को देहात थाना अंतर गत हत्या का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया था ,जिस प्रकरण की जाँच वरिष्ट अधिकारी जिला पुलिस अधीक्षक मनोज सिंह जिला अतरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार ख़रपुसे dsp मोतीलाल कुशवाह के मार्ग दर्शन में जाँच पड़ताल जारी की गई ।जिस जाँच को 24 घण्टे पूरे भी नही उसके पहले ही असल आरोपियों को पुलिस ने हत्या के मामले में गिरफ्तार कर सफलता हाशिल कर ली है ।म्रतक रतिराम राठौर पिता सावधान राठौर निवासी भरौली रॉड भिण्ड का रहने बाला था जिसकी हत्या ग्राम खेरोली के एक खेत पर खंती के किनारे पत्थर से कुचल कर कर दी गई थी म्रतक के पास से उसकी डायरी उसका मोवाइल गायब था जब की म्रतक की मोटर साईकिल खेत मे ही पड़ी मिली थी ,पुलिस के द्वारा म्रतक के परिजनों की बात को बारीकी से सुना गया और उसके मिलने बाले लोगो से पूछताछ की गई तो एक लाख रुपये का लेनदेन की बातचीत सामने आई ,जिस पर से अतरिक्त पुलिस अधीक्षक
कमलेश कुमार ख़रपुसे के निर्देश अनुसार एक टीम गठित की गई ,डीएसपी मोतीलाल कुशवाह, डीएसपी अरविंद कुमार शाह, बरासो थाना प्रभारी उप निरीक्षक सुरजीत तोमर, अमायन थाना प्रभारी शिवप्रताप राजावत, साइबर सेल आनंद दिक्षित, साइबर सेल राहुल यादव, साइबर सेल महेश सिंह आदि की एक टीम गठित की गई टीम के द्वारा म्रतक की मोबाइल कॉल डिटेल के आधार पर दो लोगो को संका की नजर पर हिरासत में लिया गया और उन से बारीकी से पूछताछ की गई , पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि राम महेश कुशवाह पुत्र अच्छेलाल कुशवाह उम्र 52 साल निवासी ग्राम खैरोली रतीराम राठौर का अच्छा मित्र था म्रतक रतिराम राठौर के राम महेश कुशवाह पर करीब एक लाख रुपये का कर्जा भी था जो आये दिन उससे मांगता भी रहता था और राम महेश कुशवाह उसको आए दिन झूठ बोलकर चलता कर दिया करता था
म्रतक 09 मई को अपने घर से मोटर साइकिल पर सवार होकर ग्राम खेरोली पैसा मांगने गया था जब राम महेश कुशवाह ने पैसा नही दिया तो म्रतक की कुछ कहा सुनी भी हुई गाली गलौच भी हुआ जिसका बदला लेने के लिए म्रतक को राम महेश शर्मा ने खेरोली के हार में बना टीयूबेल पुरषोत्तम के कुआं पर बुलाया साथ ले गया म्रतक को टीयूबेल पर पैसा देने की बात कही जिस पर म्रतक रतिराम राठौर ट्यूबेल पर पहुचा ,राममहेश कुशवाह गंभीर बघेल ने अकेला पाकर म्रतक के गले मे गमछा तौलिया डालकर फंदे से गला दवा दिया जिससे म्रतक की मौत हो गई और उसकी डेट बॉडी को कोई पहचान न सके इस लिए पत्थर से कुचलकर भाग गए पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से म्रतक की डायरी ओर उसका मोवाइल भी जप्त किया है ।जिससे आरोपियों के कथन अनुसार कड़ी से कड़ी सजा मिल सके ।
आरोपियों को पुलिस ने पकड़ कर जेल भेज दिया गया है
*उलझी हुई गुत्थी को सुलझाने में पुलिस के इन वरिष्ट अधिकारियों की रही सराहनीय कार्यबाही*
अतरिक्त पुलिस अधीक्षक
कमलेश कुमार ख़रपुसे
डीएसपी हेडक्वाटर मोतिलाल कुशवाह ,डीएसपी अरविन्द शाह , एव थाना प्रभारी बरासो उप निरीक्षक सुजीत तोमर थाना प्रभारी अमायन प्रताप सिंह राजावत साइबर सेल से आरक्षक आनंद दीक्षित एव महेश सिंह आदि आरक्षको की भूमिका सराहनीय रहीं है।