पांढुरना कोविड अस्पताल सेंटर मे प्रदाय किये गये तीन वेंटिलेटर | Pandurna covid aspatal center main praday kiye gaye teen vantilator

पांढुरना कोविड अस्पताल सेंटर मे प्रदाय किये गये तीन वेंटिलेटर

पांढुरना कोविड अस्पताल सेंटर मे प्रदाय किये गये तीन वेंटिलेटर

पांढुर्ना (गौरव कोल्हे) - जहां एक ओर पूरे देश भर मे कोरोना महामारी का प्रकोप फैला हुआ है ओर पूरा देश इससे प्रभावित हो चूका है । ऐसे समय मे इस वेक्षिक महामारी से पिड़ित कुछ लोगों को इलाज के लिए समुचित उपचार और अस्पताल प्राप्त नही हो रहे है | ना ही ऑक्सिजन ना ही इंजेक्शन ऐसे में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं जिले के सांसद नकुलनाथ द्वारा छिन्दवाड़ा जिले में कोरोना मरीजो के लिये लगने वाली आवश्यक दवाईयां, ऑक्सीजन, इंजेक्शन, वेंटिलेटर से लेकर सभी प्रकार की जीवनोपयोगी सामग्री का पूरा इंतजाम समय - समय पर जिला चिकित्सालय पर दिया जा रहा हैं, जिसमे से आज 3 वेंटिलेटर मशिने पांढुरना कोविड सेंटर को भी प्रदान किये गए और पिछले माह आँक्सीजन और रेमडिसीवर इंजेक्शन भी दिये थे | अब पांढुर्ना कोविट सेंटर भी अत्यंत सुविधाओ से लेस हो गया है | बता दे की पांढुरना कोविड सेंटर मे पहले वेंटिलेटर की सुविधा नही होने से यहां के पिड़ित मरिजों को जिला अस्पताल या महाराष्ट्र के नागपुर पर निर्भर रहना पड़ता था वही वेंटिलेटर उचित समय पर नही मिलने के कारण कही मरिजों को अपनी जान भी गवानी पड़ी है। 

तीनों वेंटिलेटर मशिनो को अनुविभागीय अधिकारी मेघा शर्मा और बीएमओ गोन्नाडे की उपस्थिति मे पांढुरना क्षेत्र के विधायक नीलेश उइके के हस्ते और कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों की मौजुदगी में  पांढुरना कोविड सेंटर को प्रदान किये गये |

*यह रहे उपस्थित*

नीलेश उइके विधायक पांढुरना, विश्वास काम्बे, योगेश खोडे,  सुनील बुधराजा, सुनील जुननकर, ताहिर पटेल, ओम पटेल, चिंतामन पराड़कर,  बापू बालपांडे  संदीप घाटडे, किशोर धोटे, अनिल खण्डार, बंटी ठाकुर, हरीश गायधने, अमोल दुआरे, अनिल तिड़के, राजू कोल्हे  हरनाम ठाकुर, अरुण धुर्वे आदि लोग मौजूद रहे |

Post a Comment

Previous Post Next Post