वेतन नहीं मिलने पर MPB ने ज्ञापन सौंपा | Vetan nhi milne pr MPB gyapan sopa

वेतन नहीं मिलने पर MPB ने ज्ञापन सौंपा

वेतन नहीं मिलने पर MPB ने ज्ञापन सौंपा

शाजापुर (मनोज हांडे) - बिजली विभाग के शाजापुर व्रत अंतर्गत विभिन्न कार्य से कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रिड ऑपरेटर लेबर मेंटेनेंस अधिकार के संपादित करवाने हेतु नवीन टेंडर वित्तीय वर्ष 2021_२२ मैं मैसर्स ओरियन सिक्योरिटी सलूशन प्राइवेट लिमिटेड नई दिल्ली को दिया गया अनुबंध एवं टेंडर की शर्तें अनुसार आउट सोर्स के तहत रखे गए कर्मचारियों को माह की 7 तारीख को पिछले माह के वेतन का भुगतान करना है किंतु संज्ञान में आया है की मात्र 25% कर्मचारियों को वेतन का भुगतान किया गया है जिन कर्मचारियों को वेतन का भुगतान किया गया है उनको निर्धारित वेतन के स्थान पर कम वेतन प्रदान किया गया है साथ ही वेतन का भुगतान विलंब से किया गया है बैठक में पश्चिमी क्षेत्र बिजली कर्मचारी महासंघ एवं भारतीय मजदूर संघ के जिला मंत्री एचसी ठुमरी सचिव अशोक राठौर उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह सिसोदिया जगदीश मीणा एवं सचिव दत्तात्रेय जेजुरीकर उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post