जीएमसी से मरीजों के परिजनों को विधायक सभागृह में पहुंचाया गया
रतलाम (यूसुफ अली बोहरा) - मौसम में आए अचानक परिवर्तन और तेज हवा तथा वर्षा के कारण मेडिकल कॉलेज परिसर में मौजूद मरीजों के परिजनों को वहां की गई अस्थाई व्यवस्था से बरबड़ स्थित विधायक सभागृह में शिफ्ट किया गया है। कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम के निर्देश पर विधायक सभा गृह में परिजनों के लिए पर्याप्त व्यवस्था कर दी गई है। मेडिकल कॉलेज परिसर के समीप मौजूद परिजनों को विधायक सभागृह में सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया गया है, ताकि मौसम में आ रहे परिवर्तन के कारण उन्हें किसी प्रकार की परेशानी न हो।
Tags
ratlam