नगरीय कांग्रेस ने मुख्यमंत्री शिवराज और समबंधीत अधिकारियों पर हेराफेरी का लगाया आरोप
बोले, कोरोना वायरस से हुई मौतों का छुपाया गया है आकड़ा
पांढुर्ना/छिंदवाड़ा (गौरव कोल्हे) - सोमवार को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के सभी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं ने पांढुरना थाना पहुंचकर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और जिले के प्रभारी मंत्री सहित जिले के जिम्मेदार अधिकारियो पर तत्काल एफआईआर दर्ज किये जाने की मांग करते हुये एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर भोपाल मे हुई एफआईआर का विरोध करते हुये थाना प्रभारी गोपाल घासले को लिखित आवेदन सौपा | कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आवेदन के माध्यम से शिकायत करते हुए आरोप लगाया है कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने कोरोना पिड़ितो के लिए समुचित व्यवस्था न कर कोरोना पिडीतों के दुर्भाग्यपूर्ण मौतो के जिम्मेदार एवं कोरोना से पीड़ित मौतो का आँकड़ा छुपाकर हेर - फेर कर भ्रमित एवं अविश्वसनीय शासन की नाकामयाबी को छूपाने का दुष्कृत्य किया जाना बताया है | वही प्रदेश के मुख्यमंत्री चौहान पर समुचित कार्यवाही कर निम्नलिखित मांगो को पूरा करने की मांग की है |
- कोरोना से हुई मौतों का सही आँकड़ा सामने लाया जाए ।
- मृतकों के परिजनों को अर्धिक सहायता हेतू समुचित राशि प्रदान करे | एवं
- ऑक्सीजन, इंजेक्शन तथा दवाईओं की कमी से हुई मौतो के लिये मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री पर एफ़आइआर दर्ज हो । इत्यादि
*ज्ञापन देने मौजूद रहे कार्यकर्ता :-*
ब्लाँक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विश्वास कांबे, योगेश खोडे, पिंटू कोल्हे, ताहिर पटेल, प्रशांत दाढे, गौरव वानखेडे, बापू बालपांडे आदि।