मानवता की पहचान दे रहे सरपंच सेकेट्री, गरीब परिवारो के घर तक दस्तक देकर स्वयं कर रहे शासन की योजनाओं को क्रियान्वित | Manavta ki pehchan de rhe sarpanch secretery

मानवता की पहचान दे रहे सरपंच सेकेट्री, गरीब परिवारो के घर तक दस्तक देकर स्वयं कर रहे शासन की योजनाओं को क्रियान्वित

मानवता की पहचान दे रहे सरपंच सेकेट्री, गरीब परिवारो के घर तक दस्तक देकर स्वयं कर रहे शासन की योजनाओं को क्रियान्वित

भिंड (मधुर कटारे) - जनपद पंचायत में पंचायत सरपंच सेकेट्री स्वयं पहुचकर कर रहे नागरिको को जागरूक साथ ही मास्क सेनेटाइजर घर घर बाट रहे निःशुल्क यह नजारा पंचायत मोतीपुरा उमरी में देखने को मिला है। यहाँ स्वयं ही सरपंच श्रीमती उर्मिला देवी सेकेट्री जगवीर सिंह कुशवाह के साथ अपनी पंचायत सीमा के गाव गाव में पैदल भर्मण कर कर कोरोना महामारी,ओर ब्लेक फंगस जैसी घातक विमारी से बचने के लिए गाव में रहने बाले सभी लोगो को जागरूक कर विमारी से बचाने की बात कह रही है और अपने साथ स्वयं चलित बैंक को लेकर गाव गाव में पैसा निकासी का कार्य भी कराया जा रहा है जिससे लोग लॉक डाउन का पालन भी कर सके और विमारी से भी बचे,सरपंच श्रीमती उर्मिला देवी के द्वारा ऐसे परिवार को भी चिन्हित किया जा रहा है ।जिस परिवार में कमाने बाला कोई नही है और परिवार भुखमरी के दौर से गुजर रहा है ।ऐसे परिबार के लोगो को खाने की विवस्था भी कराई जा रही है और उनके परिवार की आर्थिक स्थिति को सुधार की ओर भी लेजाने के लिए शासन की योजनाओं का लाभ भी दिलाया जा रहा है ।नितप्रतिदिन सरपंच श्रीमती उर्मिला देवी सेकेट्री के साथ गाँव मे जाकर मास्क सेनेटाइजर भी वितरित कर रही है ।उमरी मोतीपुरा पंचायत में विशल पुरा ,सीता की गढ़िया जैसे गाँव मे मास्क भोजन वितरण कराया गया है इस कार्य मे ग्राम के लोग भी मदद में आगे आये है ।

मानवता की पहचान दे रहे सरपंच सेकेट्री, गरीब परिवारो के घर तक दस्तक देकर स्वयं कर रहे शासन की योजनाओं को क्रियान्वित

सहियोगी बने यह लोग ।

शिवराज सिंह राजावत,यतेंद्र सिंह ,चंद्रभान सिंह ,केथीराम पूर्व सरपंच ,रतन सिंह दसरथ सिंह आदि शामिल हुए है ।

सेक्रेटी जगवीर सिंह कुशवाह की सूझबूझ से साथ ही सरपंच श्रीमती उर्मिला देवी की पहल से गाँव मे हर ब्यक्ति के मुख पर मुस्कान आई है ,सरपंच श्रीमती उर्मिला देवी की सोच से गाव गाव में पक्की सड़क घर घर मे विजली बच्चो को उच्च शिक्षा गरीवों को मिले शासन की योजनाओं का लाभ इसके लिए हर सम्भव प्रयास करने के लिए तैयार रहेंगी सरपंच क्यो न हम अपनो के साथ ऐसे सार्थक मिशन का हिस्सा बने जिससे हम गाव गाव में परिवारों की आर्थिक स्थिति को सुधार की ओर ले जाने में पहल कर सके ।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News