उमंग सिंगार पर दर्ज एफआईआर भाजपा की साजिश
आदिवासी नेता की छवि धूमिल करने का प्रयास
धामनोद (मुकेश सोडानी) - गंधवानी के कांग्रेस विधायक व पूर्व वनमंत्री उमंग सिंगार के विरुद्ध भोपाल के शाहपुरा पुलिस द्वारा सोनिया भारद्वाज आत्महत्या मामले में प्रकरण दर्ज करने के विरोध मे धरमपुरी विधायक पाचीलाल मेड़ा के नेतृत्व मे ब्लॉक कांग्रेस, किसान कांग्रेस नगर कांग्रेस युवक कांग्रेस द्वारा महामहिम राज्यपाल महोदय के नाम नायब तहसीलदार धरमपुरी विजय तलवारे को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में माँग कि उमंग सिंगार एक आदिवासी नेता है। उनकी छवि धूमिल करने हेतु भाजपा सरकार द्वारा मृतका के बेटे पर दबाव बनाकर धारा 306 के तहत झूठा प्प्रकरण दर्ज कर फसाया गया।जबकि सोनिया के सुसाइड नोट में सिंगार पर आत्महत्या के लिए उकसाने का कोई आरोप नहीं लगाया है। सोनिया के बेटे आर्यन ओर उसकी मां के कथनों में भी सिंगार को निर्दोष बताया है बावजूद इसके भाजपा सरकार द्वारा द्वेष पूर्ण वह राजनीति से प्रेरित होकर आदिवासी विधायक की छवि धूमिल करने के का अच्छा प्रयास है भाजपा सरकार सिंगार का बढ़ता राजनीतिक कद व आदिवासियों में लोकप्रियता को खत्म करने की साजिश रची है अतः उमंग सिंगार के विरुद्ध दर्ज एफआईआर तत्काल निरस्त की जाए अन्यथा कांग्रेस के सभी विंग द्वारा जगह-जगह विरोध प्रदर्शन में आंदोलन किए जाएंगे इस मौके पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कमल यादव,किसान कांग्रेस से संजय पवार,युवक कांग्रेस अध्यक्ष लोकेश यादव, विनोद डोंगले, महेंद्र राठौड़,विकास पटेल,अश्विन जायसवाल, शिव दाबड,यश जैन, जमील खान,सुनील गिरवाल,सुशील गुप्ता,राधेश्याम पाटीदार,प्रवीण वर्मा,विनीत शर्मा वंहा उपस्थित थे।