मंत्री श्री कावरे ने वीसी से सिवनी एवं घंसौर के अधिकारियों की बैठक लेकर कोरोना नियंत्रण की समीक्षा | Mantri shri kavre ne VC se sivni evam ghansaour ke adhikariyo ki bethak lekar corona niyantran

मंत्री श्री कावरे ने वीसी से सिवनी एवं घंसौर के अधिकारियों की बैठक लेकर कोरोना नियंत्रण की समीक्षा 

मंत्री श्री कावरे ने वीसी से सिवनी एवं घंसौर के अधिकारियों की बैठक लेकर कोरोना नियंत्रण की समीक्षा

बालाघाट (देवेंद्र खरे) - श्री रामकिशोर कावरे, राज्यमंत्री, मध्यप्रदेश शासन, आयुष (स्वतंत्र प्रभार) जल संसाधन एवं प्रभारी मंत्री कोविड-19 जिला सिवनी की अध्यक्षता में आज दिनांक 20 मई 2021 समय अपराह्न 04 बजे ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंस से  सिवनी एवं घंसौर विकासखंड के कअनुविभागीय अधिकारियों (राजस्व), बीएमओ तथा सेक्टर अधिकारियों की बैठक लेकर कोरोना नियंत्रण की समीक्षा की । सिवनी जिले का कोरोना पॉजिटिविटी रेड अभी तक टू डिजिट में है विशेष प्रयास किया जाकर इसे 1वन डिजिट में लाया जाए, ताकि भविष्य में अनलॉक की प्रक्रिया प्रारंभ की जा सके, एसडीएम एवं जिला पंचायत के कार्यपालन अधिकारी को निर्देश है कि अनलॉक के संबंध में आवश्यक तैयारियों का जायजा ले लेवे सिवनी जिले में कोरोना संक्रमण को कम किए जाने को लेकर अच्छा काम हुआ परंतु अभी और भी काम किए जाने की आवश्यकता है, तीसरी लहर की संभावनाओं को लेकर भी सजग रहना होगा उपरोक्त के संबंध में माननीय राज्यमंत्री श्री कावरे ने आवश्यक निर्देश दिए । राज्यमंत्री श्री कावरे ने कहा कि जिलें के प्रत्येक सामुदायिक,प्राथमिक एवं उप स्वास्थ्य केंद्रों की स्वास्थ्य समिति को क्रियान्वयन कर स्थानीय जनप्रतिनिधियों के समन्वय से स्वास्थ्य सुविधाओं का उन्नयन किया जाये, स्वास्थ्य केंद्रों में जरूरी चिकित्सकीय संसाधन, दवाइयों आदि की उपलब्धता रहें। सिवनी जिले में कोरोना संक्रमण को कम किए जाने अच्छा काम हुआ है निश्चित रूप से प्रशंसनीय हैं, आगे भी सभी इसी तरह कार्य करें।

मंत्री श्री कावरे ने वीसी से सिवनी एवं घंसौर के अधिकारियों की बैठक लेकर कोरोना नियंत्रण की समीक्षा


Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News