मंत्री श्री कावरे ने राशन दुकान परसवाड़ा का किया औचक निरीक्षण
बालाघाट (देवेंद्र खरे) - मध्य प्रदेश शासन के राज्यमंत्री आयुष स्वतंत्र प्रभार एवं जल संसाधन श्री कावरे ने आज दिनांक 12 मई को राशन दुकान परसवाड़ा (हट्टा) का औचक निरीक्षण किया मंत्री श्री कावरे ने राशन दुकान में उपस्थित लोगों से बात की। कर निशुल्क खाद्यान्न वितरण मंत्री श्री कावरे ने राशन दुकान में उपस्थित सेल्समैन से निशुल्क खाद्यान्न वितरण के संबंध में जानकारी पूछी एवं दस्तावेजों का अवलोकन किया। मंत्री कावरे ने कहा है कि मध्यप्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी ने अपने प्रदेश में सभी गरीब और निर्धन एवं वृद्धजन लोगों को आने वाले 3 महीने तक का निशुल्क राशन एक साथ प्रदान करने का निर्णय लिया है। बार-बार राशन की दुकानों पर जाकर लंबी लंबी लाइनों में खड़ा होकर कोरोना वायरस को बढ़ावा मिल रहा है और साथ ही इससे होने वाले नुकसान का भी अंदाजा लगाना मुश्किल हो गया है। ऐसे में सरकार ने मध्यप्रदेश निशुल्क राशन योजना की शुरुआत की है।