मप्र पटवारी संघ बालाघाट तहसील के कर्मचारियों ने दो आक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन दी दान | MP patwari sangh baoaghat tehsil ke karmchariyo ne do oxygen consentrator machine di

मप्र पटवारी संघ बालाघाट तहसील के कर्मचारियों ने दो आक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन दी दान

मप्र पटवारी संघ बालाघाट तहसील के कर्मचारियों ने दो आक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन दी दान

बालाघाट (देवेंद्र खरे) - कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार के लिए राजस्व विभाग बालाघाट तहसील के अमले ने दो आक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन दान में दी गई है। बालाघाट तहसीलदार श्री रामबाबू देवांगन के नेतृत्व में नायब तहसीलदार सुश्री शोभना ठाकुर, म प्र पटवारी संघ जिला अध्यक्ष श्री अरूण बिरनवार, श्री शैलेन्द्र हरिनखेड़े, श्री नलिन बिसेन, श्री अजित तिवारी एवं श्री महेन्द्र तिवारी ने आज 17 मई को कलेक्टर श्री दीपक आर्य को 07-07 लीटर क्षमता की दो आक्सीजन कंसेट्रेटर मशीन सौंपी। 

कलेक्टर श्री आर्य ने बालाघाट तहसील के राजस्व अमले द्वारा कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार में मदद के लिए आक्सीजन कंसंट्रेटर दिये जाने की सराहना की और कहा कि यह हम सबकी एक सामाजिक जिम्मेदारी भी है। बालाघाट तहसील के राजस्व अमले के इस कार्य से अन्य लोगों को भी कोरोना संक्रमित मरीजों की मदद की प्रेरणा मिलेगी। आक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन प्रदान करने में बालाघाट तहसील के पटवारी श्री विजय पटले, सुश्री जसप्रीत कौर भट्टी, हितेन्द्र मर्सकोले, विजय बिसेन, दीपक धुवारे, राकेश बघेल, श्रीमती रश्मि सांडिया, हितेन्द्र मरावी, योगेश मेश्राम, किशोर पटले एवं श्वेता नायक का सराहनीय योगदान रहा ह

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News