भाजपा कार्यकर्ताओ ने उठाई मांग, पूर्व सीएम कमलनाथ पर हो कार्यवाही
पांढुर्ना/छिंदवाड़ा (गौरव कोल्हे) - भोपाल में हुई राजनीति का पांढुरना मे हुआ असर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर मामला दर्ज होने की बार - बार उठ रही है मांग | मामले का कारण कमलनाथ द्वारा अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोरोना को ‘‘इंडियन वेरिएंट’’ कहकर देश की छवि को धूमिल करने एवं वर्चुअल मीटिंग में ‘‘आग लगाने’’ जैसे शब्दों का प्रयोग कर देश की जनता जनार्दन में भय की स्थिति उत्पन्न करने तथा विदेश मे अंतराष्ट्रीय स्तर पर भारत की छवि को अराजकता कारित करने के प्रयास को कहां गया उनके इस कृत्य को लेकर आज नगर के भाजपा कार्यकर्ताओ ने स्थानिय थाना पांढुरना मे जाकर थाना प्रभारी गोपाल घासले को इस विवादित बयान के खिलाफ मामला दर्ज करने को लेकर ज्ञापन दिया |
ज्ञापन देने गये भाजपाई :-
मारोतराव खवसे, दिलीप केवटे, दसरथ सांबारे, आकाश सांबारे, महेन्द्र घोडे, ईश्वर बोरकर, कैलाश जैस्वाल, बापू गायधने, किशोर धुर्वे, लक्ष्मण धुर्वे, राजेश झाडे, विष्णू लेण्डे आदि मौजूद थे।