कलन्दर फाउंडेसन द्वारा राशन वितरण किया गया | Kalandar foundation dvara rashan vitran kiya gaya

कलन्दर फाउंडेसन द्वारा राशन वितरण किया गया

कलन्दर फाउंडेसन द्वारा राशन वितरण किया गया

धार - मरहूम कामरान कुरैशी की जनिब से पिछले साल लॉक्डाउन सन् 2020 में फाउंडेशन के माधय्म से गरीबो में राशन वितरण का कार्य सुरु किया गया था इस बार भी 2021 में लग भग 500 रासन के पैकट वितरण किये गए लोक डाउन लगने पर उनके दुवरा सुरु किया गया यह सेवा कार्य को उनके समर्थको  दुवरा किया जा रहा हे इस वर्ष भी कलन्दर फाउंडेसन की जानिब से गरीब लाचार मजदूरों को राशन वितरण किया गया।

कलन्दर फाउंडेसन द्वारा राशन वितरण किया गया

ज्ञात है कि कुछ दिनों पहले मरहूम कामरान भाई का लम्बी बीमारी में इंतकाल हो गया था कामरान  भाई व कलन्दर फाउंडेसन द्वार हमेसा गरीब लोगों की मदत की जाती रही, कलन्दर फाउंडेसन द्वारा हर साल निशुल्क  सामूहिक विवाह व दहेज में घ्रस्थि के आवश्यक समान दहेज के रूप में दिए जाते है। उक्त जानकारी आज़म राही दुवरा दी गयी।

Post a Comment

Previous Post Next Post