कई दिनों से बंद पड़ा नवेगांव महाराष्ट्र बैंक का एटीएम | Kai dino se band pada naveganv maharashtra bank ka ATM

कई दिनों से बंद पड़ा नवेगांव महाराष्ट्र बैंक का एटीएम

कई दिनों से बंद पड़ा नवेगांव महाराष्ट्र बैंक का एटीएम

नवेगांव (कृष्णा यदुवंशी) - नवेगांव क्षेत्र में  मात्र एक एटीएम है जोकि कई दिन से बंद पड़ा हुआ है पुरानी मशीन खराब होने के चलते हैं नए मशीन लगाई गई जिसमें पैसा नहीं निकलता है मैनेजर साहब से जब बात की गई साहब  बोलते है मुझे अभी आए कुछ महीने हुए है मुझे अधिक  जानकारी नही है पर मैनेजर साहब द्वारा कहां गया इसमें अभी कुछ स्टूमेंट लगने हैं जो नवेगांव शाखा में रखे हुए हैं मगर इंजीनियर साहब को लाक डाउन लगा हुआ है इसलिए नही आ पा रहे हैं जब वह आएंगे फिट करेंगे उसके बाद ही लेन-देन चालू होगा क्षेत्र में सबसे नज़दीक मेन नवेगांव शाखा पड़ती है  जिसमें सबसे अधिक लोगों के पास में एटीएम कार्ड है एवं व्यापारी लोग भी एटीएम से ट्रांजैक्शन करते हैं इस समय में एटीएम बंद रहने के कारण लोगों को बहुत परेशानी उठाना पड़ रहा है यहां से 35 किलोमीटर जाकर जुन्नारदेव से पैसे निकाल कर लाना पड़ता है जनता को समस्याओं का सामना करना पड़ता है लॉकडाउन में आने जाने से अधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है सब बंद है उसके चलते लोग पैसे नहीं निकाल पाते है  कई लोगो इधर से उधर पैसे के लिए भटक रहे है सादी विवाह या कोई छोटा मोटा फंक्शन होता है एटीएम जाव खाली हात आओ ना बंद की कोई सूचना तक नहीं लगाई गई है जब एटीएम बंद है तो पूरी शटर बंद कर दिया जाना चाहिए केव शटर खोल कर रखते है बैंक के कर्मचारी पैसे निकालने जाते हैं तो नहीं निकल पाते उसके चलते बैंक में काफी भीड़ लग जाती है इस समय में 10:30 से 2:00 तक बैंक खुली रहती है कई बार कुछ  कारण लोग पैसा नहीं निकाल पाते मायूस होकर घर लौट जाते बैंक अधिकारियों अब देखना होगा की एटीएम कब तक चालू होता भी है या नहीं कब तक लोगो परेशान होते रहेंगे।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News