कोरोना काल मे उत्कृष्ट कार्य कर रहे अधिकारियों का किया सम्मान
पांढुर्ना (गोयरव कोल्हे) - नगर की सामाजिक संस्था विशाल जाम सांवली पद यात्रा समिति एवं हर हर नर्मदे पर्यावरण मंच पांढुरना द्वारा कोरोना काल मे प्रशंसनीय कार्य करने पर अधिकारियों को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया, पांढुरना क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य हेतु तहसीलदार रत्नेश ठवरे, मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजकुमार युवनाती एवं थाना प्रभारी गोपाल घासले द्वारा स्थानीय स्तर पर कलेक्टर व राज्य सरकार के आदेशों का निरंतर पालन करते हुए कोरोना महामारी को रोकने के लिए सुदृढ़ व लक्ष्य बनाकर योजनाबद्ध तरीके से कार्य करते हुए कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाई तथा इन अधिकारियों के द्वारा कोरोना वायरस महामारी संकट काल में शिक्षकों को निगरानी दलों क्वारनटीन सेंटरों पर कार्मिक नियुक्ति एवं कंट्रोल रूम, एवम महाराष्ट्र बार्डर में टेस्टिंग हेतु कार्मिक की नियुक्ति के साथ साथ इनके द्वारा तहसील एवम नगर में सभी प्रशासनिक वैवस्थाओ लॉकडाउन का पूर्ण जिम्मेदारी के साथ जनता साथ सामंजस्य बनाते हुए, एवम लॉक डाउन का उलग्घन करने वाले व्यापारी एवम जनता पर चालान की कार्यवाही करते हुए, सौ प्रतिशत लॉक डाउन लगाकर कोविड संक्रमण रोकने का पूर्ण प्रयास किया गया, इसी के साथ-साथ शाषन द्वारा उचित मूल्य की दुकानों द्वारा खाद्यान वितरण प्रणाली को सोशल डिस्टेंसिग के माध्यम से वाटप कार्य भी सम्मपन कराया गया, क्षेत्र के कोरोना काल मे संक्रमण के लक्षण वाले लोगो को स्वमं के घरों में कोरन्टीन रखने के जिम्मेदारी के साथ-साथ नगर में बने कोविड अस्पताल की वैवस्था एवम वैक्सिनेशन सेंटरो की वैवस्था की निगरानी भी रखी गयी, कोरोना काल मे सभी प्रशासकिय कार्यों को सुचारु रुप से निरंतर लगातार अपनी ड्यूटी के कार्य के प्रति समर्पित होकर सेवाएं दी। इसके साथ ही इनके द्वारा कलेक्टर के साथ में सामंजस्य के साथ निरन्तर कार्य को संपादित कर के आपने इस कोरोना के संकट काल में अपनी सेवाओं को इस कार्य के प्रति लगन मेहनत ईमानदारी कर्तव्यनिष्ठा के साथ कार्य को सम्पादित किया, जिसके लिए नगर की सामाजिक संस्था विशाल जाम साँवली पद यात्रा समिति एवम हर हर नर्मदे पर्यावरण मंच द्वारा इन अधिकारियों को सम्मान के साथ पुष्प देकर सम्मानित किया।जिसमे सामाजिक संस्था के गोलु ठाकुर,मनोज गुडधे,लक्ष्मीकांत उमाठे,पवन गुडधे,विक्रम ठाकुर,प्रवीण वाहने,सचिन टेटे,पंकज कलम्बे,तरुण,हर्षद आदि सदस्य की मौजूदगी में पुष्प गुच्छ भेट स्वरूप प्रदान किये गए।