कोरोना योद्धाओं को छाछ पिलाकर शासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन | Corona yoddhao ko chhach pilakar shasan ke khilaf virodh pradarshan

कोरोना योद्धाओं को छाछ पिलाकर शासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

कोरोना योद्धाओं को छाछ पिलाकर शासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

छिंदवाड़ा (शुभम सहारे) - संस्कृत पुस्तकोन्न्ति  सभा द्वारा संचालित सन्त श्री आशारामजी आश्रम खजरी और श्री योग वेदांत सेवा समिति की बहनों ने आज समस्त कोरोना योद्धाओं जिसमें पुलिस , डॉक्टर , सफाई कर्मचारी , आदि को शीतल पेय स्वास्थ्यवर्धक छाछ पिलाकर उन सभी का उत्साहवर्धन किया । इस अवसर पर महिला समिति की बहनों ने मीडिया को बताया कि यह पूज्य बापूजी की 50 वर्षों की सेवा है जो पूरे देश भर में अनवरत जारी है। 

छिंदवाड़ा समिति ने वर्तमान लॉकडाउन के दौरान लगभग 3 लाख से अधिक जरूरत मंदों को राशन किट भी भेंट की। वर्षभर समिति विद्यार्थियों , युवाओं , बुजुर्ग और जरूरतमंद लोगों के लिए कुछ ना कुछ सेवा कार्य करती हैं जिसमें देश के करोड़ो करोड़ों  लोग लाभान्वित होते हैं । पर व्यवस्था को चलाने वाले लोग आतंकवादियों , भ्रष्टाचारियों औऱ देश विरोधी गतिविधियों में शामिल लोगों के साथ दयाभाव रखते हैं  वहीं दूसरी ओर निर्दोष सन्तों के साथ जानबूझकर दुराग्रह । पूज्य बापूजी के कुशल स्वास्थ एवं उनकी रिहाई के लिए पूरे देश से करोड़ों करोड़ो बहनों ने राष्ट्रपति , प्रधानमंत्री एवं सुप्रीम कोर्ट के नाम पत्र लिखकर उनके लिये न्याय की माग की है परंतु शासन धृतराष्ट्र की भूमिका अदा कर रहा है । 

कोरोना योद्धाओं को छाछ पिलाकर शासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

शासन को इस ओर तुरंत गंभीरता से ध्यान देना चाहिए वरना प्रकृति तो फिलहाल पूरा ध्यान दे ही रही हैं। इस सेवा कार्य में साध्वी रेखा बहन , साध्वी प्रतिमा बहन ,  महिला समिति से दर्शना खट्टर , डॉ. मीरा पराड़कर , सुमन दोईफोड़े , छाया सूर्यवंशी , करुणेश पाल , शकुंतला कराडे , योगिता पराड़कर , खजरी आश्रम के जयराम भाई , समित के अध्यक्ष मदनमोहन परसाई , युवा सेवा संघ के दीपक दोईफोड़े , सूजीत सूर्यवंशी , M. R. पराड़कर , P. R. शेरके , आदि उपस्थित थे।



Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News