अभ्रदता व्यवहार कर अप्पती जनक टिपपणी किए जिम्मेदार अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बैहर | Abhadr vyavhar kr apatti janak tippadi kiye jimmedar anuvibhagiy adhikari rajasv behar

अभ्रदता व्यवहार कर अप्पती जनक टिपपणी किए जिम्मेदार अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बैहर

अभ्रदता व्यवहार कर अप्पती जनक टिपपणी किए जिम्मेदार अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बैहर

बालाघाट (देवेंद्र खरे) - बिरसा_विकासखण्ड क्षेत्र बिरसा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में उपस्थित होकर अपने भ्रमण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बैहर के द्वारा अभद्रता पूर्वक व्यवहार करने के संबंध में बी.एम.ओं बिरसा के द्वारा और उनकी समस्त स्टाप ने नरजगी जाहिर किया है उपरोक्त विषय अंतर्गत लेख है कि दिनांक 25 मई 2021 को माननीय सांसद महोदय का दौरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिरसा में होने के उपरांत अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बैहर द्वारा शाम 6:30 बजे बैठक ली गई जिसमें जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी नगर पालिका से मुख्य कार्यपालन अधिकारी तहसीलदार नायब तहसीलदार एवं परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास उपस्थित थे बैठक के दौरान कम सैंपल इनके बारे में पूछा गया तो बी एम ओ बिरसा ने जवाब भी दिया गया लेकिन बी, एम ,ओ, द्वारा बताया गया कि दिनांक 24,/05/ 2021 से समस्त संविदा अधिकारी कर्मचारी एवं दिनांक 5 /05/2021 से 19 कर्मचारी हड़ताल पर चले जाने से कर्मचारियों की कमी के कारण सेलिंग का कार्य प्रभावित हुआ फिर भी लक्ष्य के विरुद्ध 65 रेपड टेस्ट किया गया टेस्ट हेतु अनुभवी कर्मचारी हड़ताल पर चले जाने के कारण टेस्ट नहीं हो पाया जिस पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए अभद्रता पूर्वक व्यौहार गई की कर्मचारी नहीं है तो तुमको करना पड़ेगा तुम लोग कुछ काम नहीं करते बैठे बैठे वेतन लेते हो और कोई एहसान नहीं कर रहे हो तुम्हारा पूरा कार्य हमको करना पड़ता है इस संबंध में डॉ सुनील सिंह द्वारा जवाब देने पर उनके द्वारा बोला गया कि तुम चुप रहो तुमको कुछ नहीं आता तुम पैसे देकर बीएमओ बने हो तो कहां से कार्य करोगे जबकि महोदय जी मेरे एवं मेरे कर्मचारियों द्वारा महामारी के इस कठिन दौर में एवं विपरीत परिस्थितियों में किस प्रकार कार्य किया गया आपके संज्ञान में है फिर भी अनुभवी अधिकारी द्वारा इस प्रकार के व्यवहार से मैं एवं मेरे कर्मचारी आप हैं इनके द्वारा पूर्व में भी कविता के दौरान महिला कर्मचारियों एवं टीम से भी अभद्रता पूर्वक व्यवहार किया गया है इनके व्यवहार के कारण सभी स्वास्थ्य कर्मी अधिकारियों कर्मचारियों की भावनाएं आहत हुई है जिस कारण उन्होंने सामूहिक निर्णय लिया है कि जब तक इस कृत्य के लिए अनुभवी अधिकारी राजस्व के विरुद्ध अनुशासनिक कार्यवाही नहीं होती तब तक आज दिनांक  26/05/ 2021 से अनिश्चितकाल हड़ताल तक हम अपने कर्तव्य का पालन नहीं करेंगे जिसकी संपूर्ण जवाबदारी अनुविभागीय विभागीय अधिकारी राजस्व  बैहर की होगी खंड शिक्षा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिरसा प्रतिलिपि सूचनार्थ माननीय सांसद महोदय लोकसभा क्षेत्र बालाघाट सिवनी की ओर सूचनार्थ माननीय विधायक विधानसभा क्षेत्र की ओर सादर सूचनार्थ प्रेषित माननीय कलेक्टर महोदय जिला बालाघाट की ओर सूचनार्थ श्रीमान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बालाघाट की ओर सूचनार्थ श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सूचना तहसीलदार बिरसा के ओर सूचना थाना प्रभारी बिरसा के ओर सूचनार्थ प्रखंड अध्यक्ष स्वास्थ्य कर्मचारी संघ की ओर सूचनार्थ सम्मबनधित बहुत से जनप्रतिनधि एवं अधिकारी कर्मचारी के ओर सूचनार्थ दिया जा चुका है अब देखना होगा कि मामले के बारे में क्या कुछ होता है।

Post a Comment

0 Comments