जरूरतमन्दो का ख्याल रखता श्री रामभक्त हनुमान मंदिर लालबाग | Jaruratmando ka khayal rakhta shri rambhakt hanuman mandir lalbag

जरूरतमन्दो का ख्याल रखता श्री रामभक्त हनुमान मंदिर लालबाग

भोजन वितरण का आज 51 वां दिन

जरूरतमन्दो का ख्याल रखता श्री रामभक्त हनुमान मंदिर लालबाग

छिंदवाड़ा (शुभम सहारे) - आज दिनांक 25-05-2021 को लॉक डाउन  के दौरान 51दिनों से आदिशक्ति दुर्गापीठ एवं श्रीराम भक्त हनुमान मंदिर समिति द्वारा हमेशा की  तरह चिन्हित स्थानों पर गरीब असहाय फुटपाथ पर सोने वाले ,कलेक्ट्रेट परिसर मानसरोवर में बस स्टैंड, परासिया रोड, पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास, रेल्वे स्टेशन,चारफाटक ब्रिज के नीचे सोने वाले,भिक्षावृत्ति कर अपना जीवन यापन करने वालों को अपने परिवार के सदस्य जैसे दर्जा दिया,किसी को भी अकेलेपन का अहसास नहीँ होने दिया। विगत 51दिनों में लगातार उन सबके लिए भोजन की व्यवस्था की। साथ ही समिति अस्पताल में मरीजो के परिजन,गाँव से आये हुए उन्हें, लाइफ केयर हॉस्पिटल और रास्ते मे मिलने वाले जरूरत मंद राहगीरों और जो घर मे कोरेन्टीन है,उन्हें भोजन वितरण के साथ साथ उनकी जरूरत के सामानों की भी पूर्ति कर रही है। आज दिनांक 25-05-2021 को भोजन के लिये सहयोग महंत श्री गरीब दास जी महाराज हर हर महादेव समिति पचमढ़ी,श्री बाबू लाल जी पाटौदी, अभिषेक जी गोस्वामी महिन्द्रा फाइनेंस, श्री प्रशान्त जी पराड़कर सत्यम ट्रेडर्स छिंदवाड़ा द्वारा प्राप्त हुआ। साथ ही समिति को श्री भोला मिगलानी जी,श्री कमल मदान जी, श्री पूरन राजलानी जी,बलदेव विज जी ,श्री कीर्ति प्रजापति जी, अखिलेश मिश्रा महाकाल प्रॉपर्टी,डॉ.राजेश राय,मंजीत सिंह बेदी का भी लगातार सहयोग प्राप्त हो रहा  हैं। 

आज भोजन वितरण श्रृंखला के 51दिन पूरे  होने पर शहर के सभी सहयोगियों एवं दानदाताओं का समिति की तरफ से आभार व्यक्त किया गया। समिति द्वारा सभी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया,प्रिंट मीडिया का बहुत बहुत आभार प्रकट किया गया।शहर एवं अस्पताल में आज 1000 भोजन के पैकेट वितरित किये गए। भोजन वितरण श्रृंखला को समीति के आशीष सोनी द्वारा संचालित किया जा रहा है। समिति के आशीष सोनी,राजू विश्वकर्मा,बंटी ठाकुर,सचिन चौरे,अरुण मालवी,तरुण मालवी,संगू तरुण यादव,भानु चौहान,शरण,मंगू यादव,तेज बुनकर,अखिलेश मालवी, गौरव,बापू,रिक्की कपिल अपनी सेवाएं लगातार दे रहे है।

Post a Comment

Previous Post Next Post