दाइजी परिवार के यतींद्र जैन एवं उनके छोटे अनुज कमलेश जैन ने असहाय लोगों के लिए कर रहे भोजन वितरण
झाबुआ (संदीप राज रतन) - पूरा विश्व कोरोना महामारी से लड़ रहा है पुरी धरती इस बीमारी से कांप उठी है जहां लाशों को जलाने व दफनाने की जगह नहीं मिल रही है लोग अपने घरों पूरी तरह कैद हो चुके हैं दूसरी और दुनिया में ऐसे लोग ने मानवता की मिसाल बनकर अपनी जान की परवाह किए बगैर अपनी जान को हथेली में रखकर और सिर पर कफन बांध कर मानव की रक्षा के लिए निकल पड़े हैं ऐसा ही नजारा झाबुआ जिले के थांदला शहर में देखने को मिल रहा है दाइजी परिवार के यतींद्र जैन एवं उनके छोटे अनुज कमलेश जैन ने असहाय लोगों के लिए दोनों समय का भोजन वितरण कर रहे हैं घर घर जाकर निशुल्क एवं निस्वार्थ उनको भोजन की सुविधा दे रहे हैं इस काम के लिए थांदला शहर के लोगों ने जिले के संगठनों व अधिकारी व कई नेता गण ने जिला मुख्यालय से लेकर राजधानी तक इनकी सराहनीय प्रशंसा की है।
Tags
jhabua