बिजली विभाग के अमले को वैक्सीन लगाने के लिए शिविर लगाने की मांग
पश्चिम क्षेत्र बिजली कर्मचारी महासंघ द्वारा जिला प्रशासन को सौंपा ज्ञापन
शाजापुर (मनोज हांडे) - पश्चिम क्षेत्र बिजली कर्मचारी महासंघ द्वारा कलेक्टर दिनेश जैन को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया। बिजली कर्मचारी महासंघ शाजापुर के क्षेत्रिय सचिव अशोक कुमार राठौर एवं भारतीय मजदूर संघ के जिला मंत्री हरीश जी ठोमरे एवम चंद्रशेकर दावरे।ने बताया कि ज्ञापन में कहा गया है कि प्रदेश के बिजली कर्मचारियां को मप्र शासन ने कोरोना वारियर्स की श्रेणी में रखा है। शाजापुर जिले में कार्यरत बिजली कर्मचारी 24 घंटे बिजली प्रदाय में निरंतर कार्य कर रहे हैं। लगातार लोगोेें के संपर्क में रहकर अपने कार्य को अंजाम देना उनका उत्तरदायित्व हैै। कोरोना संकट के इस दौर में अमले के प्रभावित होने की आश्ंका बढ़ जाती है। आवश्यक सावधानियां रखने के बावजूद कर्मचारियों में बीमारी का भय बना रहता है। साथ ही देवास, उज्जैन एवं इंदौर जिले में विद्युत मंडल के प्रांगण में शिविर लगातार 18 वर्ष से अधिक उम्र के कर्मचारियों को वैक्सीन लगाने का कार्य किया है। अत: निवेदन है कि शाजापुर जिले के कर्मचारियों को कोविड-19 टीकाकरण की सुविधा प्राथमिकता पर बिजली विभाग के प्रांगण लालघाटी पर एक दिवसीय शिविर लगवाने का कष्ट करें, इसके लिए जो भी सहयोग होना बजली विभाग के कर्मचारी करेंगे। क्षेत्रिय सचिव अशोक कुमार राठौर ने बताया कि अधीक्षण यंत्री कार्यालय से भी इस मांग को लेकर एक पत्र भेजा गया है