राज्यपाल के नाम चांद थाना में सौपा गया ज्ञापन | Rajyapal kr naam chand thana main sopa gyaa gyapan

राज्यपाल के नाम चांद थाना में सौपा गया ज्ञापन

राज्यपाल के नाम चांद थाना में सौपा गया ज्ञापन

चांद/छिंदवाडा (राजेंद्र डेहरिया) - वर्तमान समय मे चल रहा कोविड 19  के इस दौर में कोरोना महामारी से मरीजों एवं मृत्य के आंकड़ों को लेकर महामहिम राज्यपाल के नाम थाना में पहुचकर ज्ञापन सौपा गया। ज्ञापन के माध्यम से कहा गया है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री एवं ग्रह मंत्री पर के द्वारा झूठे आंकड़े जनता को बताया गया है। जो की जनता के जज्बातों से घिनोना खेल खेला है। इन्ही सब विषयो को लेकर मध्यप्रदेश शासन के इस गलत रवैये के विरोध में युवा किसान नेता बंटी पटेल के नेतृत्व में सुशील चौरसिया, सौरभ पटेल, जय किशोर पटेल, मधुरिम डेहरिया, पंकज ताम्रकार के साथ चाँद थाना प्रभारी के समक्ष  ज्ञापन सौंपा गया। साथ ही मुख्यमंत्री, ग्रह मंत्री, स्वास्थ्य मंत्री के ऊपर एफ आई आर दर्ज कराने की मांग की गई है।

राज्यपाल के नाम चांद थाना में सौपा गया ज्ञापन


Post a Comment

Previous Post Next Post