आपदा में सहयोग, मरीजों के लिए दिए बॉक्स | Apda main sahyog marijo ke liye diye box

आपदा में सहयोग, मरीजों के लिए दिए बॉक्स

अखिल भारतीय रजक महासंघ की पहल

आपदा में सहयोग, मरीजों के लिए दिए बॉक्स

छिंदवाड़ा (शुभम सहारे) - कोरोना काल में जहां हर तरफ लोग परेशान है वहीं कुछ ससामाजिक संगठन इस आपदा में सहयोग की भावना को रखते हुए आगे आया है। ऐसा ही कुछ किया है अखिल भारतीय रजक महासभा के सदस्यों और पदाधिकारियों ने जिन्होंने कोरोना संक्रमण से घिरे हुए मरीजों की दवाई रखने के लिए बॉक्स जिला अस्पताल प्रबंधन को सौंपा। रविवार दोपहर को अखिल भारतीय रजक महासभा के पदाधिकारियों ने कुल २६० बॉक्स वरिष्ठ चिकित्सक डॉ सुशील राठी, डॉ गोगिया, डॉ संजय राय को सौंपा। यहां पदाधिकारियों का कहना है कि इस बॉक्स में मरीजों की दवाई सुरक्षित रहेगी और संक्रमण का खतरा भी नहीं रहेगा। अखिल भारतीय रजक महासंघ के यूथ सेल अध्यक्ष रवि मालवी ने बताया कि संगठन के राष्ट्रीय संयोजक और आयुक्त दिव्यांगजन सशक्तिकरण संदीप रजक और जिलाध्यक्ष महादेव मालवी के मार्गदर्शन में मरीजों के लिए दवाईयों को रखने बॉक्स वितरित किए गए जिसे चिकित्सकों को सौंपा है। प्रदेश महामंत्री और पूर्व पार्षद दिनेश मालवी ने बताया कि संठन की ओर से यह आयोजन किया गया है इन बॉक्सों को मरीजों को दिया जाएगा। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष आकाश मालवी ने कहा कि संक्रमण के इस दौर में आगे भी इसी प्रकार आगे भी कार्य किए जाएंगे। इस दौरान महिला मोर्चा की अध्यक्ष पम्मी मालवी, उपाध्यक्ष सतीश मालवी, रीतेश मालवी, गोलू मालवी, हेमंत मालवी, कमलेश मालवी,धीरज मालवी, राकेश मालवी, संतोष बाथरी सहित अन्य सभी उपस्थित रहे।  

पहले भी छह सिलेंडर की कर चुके व्यवस्था

अखिल भारतीय रजक महासंघ ने इसके पहले भी समाज और रोगियों की मदद के लिए छह ऑक्सीजन सिलेंडर का वितरण किया है। यहां पर संगठन ने छह ऑकसीजन जरुरतमंदों को नि:शुल्क वितरित किया जा रहा है।



Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News