ग्राम नबलपुर के छात्र आकाश डेहरिया हर्रई में रहे टॉपर | Gram nabalpur ke chhatr akash daheriya harrai min rhe top

ग्राम नबलपुर के छात्र आकाश डेहरिया हर्रई में रहे टॉपर

हर्रई में अब्बल छात्रों को नहीं मिलता पारितोषिक पिछले साल भी टॉपर छात्रों को न सरकार से और ना ही स्कूल से मिला पुरस्कार

ग्राम नबलपुर के छात्र आकाश डेहरिया हर्रई में रहे टॉपर

हर्रई (रत्नेश डेहरिया) - हर्रई में लगातार छात्र और छात्राएं अपने हुनर से एक बेहतर परिणाम प्रदर्शित कर रहे हैं। पिछले वर्ष 2020 10th क्लास 94%में ब्लॉक (हर्रई)टॉप किया था। द्वितीय वर्ष 2021में 11वीं कक्षा में 88.4%टॉप आया है जो कि गर्व की बात है। ग्राम नवलपुर निवासी युवा आकाश डेहरिया पिता भवानी डेहरिया पिछले वर्ष माननीय पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी और नकुलनाथ जी द्वारा 10 वी और 12वी जिले एवं ब्लॉक में टॉप वाले बच्चो को लैपटॉप दिया गया। लेकिन अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र हर्रई ब्लॉक  में टॉपर को कुछ नही मिला। यह बड़े शर्म की बात है जबकि शासकीय उत्कृष्ट  विद्यालय हर्रई की तरफ से भी कोई राशि  तथा पुरुस्कार भी नहीं मिला।  जिससे बच्चो का मनोबल टूटता जा रहा है। अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के लिए गर्व की बात है कि हमारे आदिवासी क्षेत्र के नौजवान युवा पढ़ने में होशियार हैं लेकिन हर्रई में बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ाने की जगह उनके साथ मजाक करते हैं। कहते हैं शहर में तुमसे बड़े बड़े पढ़ने वाले हैं। जबकि छोटे से गांव में रहने वाला आकाश डेहरिया अपने गांव का नाम रोशन कर रहा है और अपने क्षेत्र का नाम भी रोशन कर रहा है।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News