एंबुलेंस आम आदमी के लिए हर पल तैयार रहें | Ambulance aam admi ke liye har pal tayyar rhe

एंबुलेंस आम आदमी के लिए हर पल तैयार रहें

यदि डीजल की व्यवस्था नहीं तो मैं राशि देने को तैयार

एंबुलेंस आम आदमी के लिए हर पल तैयार रहें

धामनोद (मुकेश सोडानी) - नगर परिषद अध्यक्ष दिनेश शर्मा शनिवार  शाम को नाराज होकर अस्पताल परिसर पहुंच गए कारण यह था कि एक गंभीर मरीज को धामनोद अस्पताल से  अन्य जगह भेजना था लेकिन जवाब दारो के संतुष्ट प्रद जवाब नहीं मिलने के कारण उन्हें अस्पताल पहुंचना पड़ा बाद जमकर एंबुलेंस चालक को  फटकार लगाई जानकारी देते हुए शर्मा ने बताया कि एक गंभीर मरीज को  एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल में स्थानांतरित करना था ऐसे में अस्पताल में मौजूद संचालक एंबुलेंस में डीजल नहीं है कहने की बात करने लगे इसी पर नाराजगी व्यक्त हुई उन्होंने मौके पर बीएमओ योगेंद्र  सिंह डावर को बुलाया नाराज होते हुए शर्मा ने बताया कि अस्पताल में यदि कोई भी व्यवस्था ना हो तो मैंने खर्च देने को तैयार हूं लेकिन मरीजों की जान से खिलवाड़ ना करें

Post a Comment

Previous Post Next Post