अज्ञात कारणों के चलते युवक ने लगाई फांसी, परिजनो मे शोक की लहर
शहर मे एक के बाद एक हो रहे हादसे
पांढुर्ना (गौरव कोल्हे) - पांढुरना के शिवाजी वार्ड निवासी राधेश्याम अलोने के 21 वर्षिय पुत्र भुषन अलोने ने अज्ञात कारणो से बुधवार की दोपहर को फांसी लगा ली। परिजनों के अनुसार जब यह घटना हुई तब घर पर कोई उपस्थित नही था | कथनानुसार वह राशन लेने राशन की दुकान मे गये थे। घर पर आने के बाद युवक के कमरे मे जाकर देखा तो युवक फांसी पर झुल रहा था | यह दृश्य देख मोहल्ले मे संन्नाठा छाः गया था | संबंधीत खबर स्थानिय पुलिस को दि गई | मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को निचे उतारा और पंचनामा कर शव को सिविल अस्पताल भेजा गया | वही युवक का हांल्ही मे स्वास्थ ठीक न रहने की बात कही थी परन्तु समय रहते बिमारी ठीक होने की बात आपसी लोगो ने कही है। फांसी किस कारणों तथा किस अवस्था में लगाई इसका मुल कारण स्पष्ट नही हुआ है ।
Tags
chhindwada