अभाविप के कार्यकर्ता कर रहे हैं सेवा ही संकल्प के मार्ग पर जनसेवा
मनावर (पवन प्रजापत) - मनावर में भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर जनजाति प्रमुख विनित जाजमै स्वर्गीय गोपाल जी कन्नौज की स्मृति में शासकीय अस्पताल में जन सेवा कर रहे है। जैसे कि उन्होंने वादा किया था । एक महीने तक निशुल्क हल्दी वाला दूध फल बिस्किट की व्यवस्था की जाएगी। जिसमें दूध, फल, फ्रूट , व अन्य सामग्री संक्रमितो तक पहुंचाते थे। वह उन्हें सामान्य रूप से ज्ञान देते थे। कि वह मरीजों के साथ हंसी मजाक करते हुए उन्हें बताते हैं की कोरोना बहुत बडी बीमारी नहीं है एक सामान्य बीमारी है जिसमें हमें सावधान रहना चाहिए। किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं करना है। सहयोगी राजेंद्र जी धनगर, लोकेश जी मुकाती, धीरज जी बालेश्वर ,आकाश सावनेर आदि जनजाति प्रमुख उपस्थित थे।
Tags
dhar-nimad