आज तक की खबर का असर, जिला प्रशासन ने सख्ती से संभाली संक्रमण रोकथाम की कमान
झोलाछाप डॉक्टरों के क्लीनिक पर की कार्यबाही जाँच की तो निकले संक्रमित
भिंड (मधुर कटारे) - भिंड जिले में जिला प्रसासन के नरम रवैए से आम जन ने नियमो को खूंटी पर टांग रखा था जिंसको लेकर काफी खबरे प्रकाशित की गई ।लेकिन जिला प्रसासन ने इस ओर आज ध्यान आकर्षित कर खबर का उद्देश्य सार्थक पाया।
ग्राम उमरी में जिला पुलिस अधीक्षक मनोज सिंह के निर्देश अनुसार ग्रामीण इलाकों में कोरोना गाइड लाइन का पालन न करते हुए स्वास्थ के प्रति लापरवाही बरतने बाले डॉक्टरों की क्लीनिकों पर छापा मार कार्यबाही कर जब स्वयं डाँ की कोरोना संक्रमण जाँच कराई तो पाँच में से तीन डॉक्टर क्लीनिक चला रहे थे जो कि कोरोना पॉजिटिव थे ।ऐसे में इन डॉक्टरों ने पता नही कितने अन्य लोगो को पॉजिटिव किया होगा इसके बारे में जिला प्रसासन भी चिंताजनक बना हुया है ।आये दिन पैसा कमाने का मोह झोलाछाप डॉक्टरों को तब मंहगा पड़ गया जब स्वयं कोरोना पॉजिटिव निकले ।
डॉ अस्वनी कुमार उमरी
डॉ शाहिद हुसैन पांडरी
डा कुलदीप सिंह उमरी ।
संक्रमित पाए गए है ।जिनको जिला प्रसासन के द्वारा जिला अस्पताल लाया गया है और उनका उपचार किया जा रहा है ।आज बाजारों में दुकानदारों पर ब्योपारियो पर सख्ती की कार्यबाही दिखाई दी जब कोरोना गाइड लाइन का जमकर उलंघन किया गया ऐसे लोगो पर अस्थस्यी जेल में भी 151 का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है जो बिना बजह बाजारों में घूमते मिले करीव 50 लोगो पर कार्यबाही की गई है ।जिनको बुनियादी स्कूल की बिल्डिंग में रखा गया है ।जिला प्रसासन के द्वारा ऐसी कार्यबाही नियमित की जाएगी इस लिए आप घरों में रहे सुरक्षित रहे कोरोना गाइड लाइन का पालन करे मास्क लगाए अपने आप को सेना टाइज अवश्य करे ।