मेडिकल कॉलेज से शनिवार को 9 व्यक्ति डिस्चार्ज हुए | Medical college se shaniwar ko 9 vyakti discharge hue

मेडिकल कॉलेज से शनिवार को 9 व्यक्ति डिस्चार्ज हुए

मेडिकल कॉलेज से शनिवार को 9 व्यक्ति डिस्चार्ज हुए

रतलाम (यूसुफ अली बोहरा) - मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल रतलाम से स्वस्थ  होकर शनिवार को  09 व्यक्ति अपने घर लौटे । डिस्चार्ज होते समय इन लोगों ने कॉविड के नियमों का पालन करने तथा अपने परिजनों को भी सभी नियमों का पालन कराने का संकल्प लिया। डिस्चार्ज हुए लोगों ने मेडिकल कॉलेज की व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त करते हुए यहां के स्टाफ को धन्यवाद दिया।

          मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. जितेंद्र गुप्ता ने बताया कि आज मेडिकल कॉलेज में  44 नए मरीज भर्ती हुए।  मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में कुल बिस्तरों की संख्या 550, आईसीयू बेड 56 सभी फुल है , एचडीयू में 172 बैड सभी फुल हैं।  ऑक्सीजन बेड 180 सभी फुल हैं।  नॉन ऑक्सीजन बैड 142 में से 85 पर पेशेंट भर्ती हैं। कुल 493 पेशेंट हॉस्पिटल में भर्ती है इनमें 339 पॉजीटिव हैं तथा शेष सस्पेक्टेड या ऑक्सीजन लेवल वाले हैं। हॉस्पिटल में रिक्त बेड 57 है। रेमडेसिविर की स्थिति अनुसार आज तक टोटल रिसीव्ड 6376, डिस्ट्रीब्यूटेड 1293, कन्ज्यूम्ड 4502, करंट स्टाक 581 है।  उन्होंने बताया कि मरीजों एवं उनके परिजनों को सभी सुविधाएं प्रदान करने के लिए किए जा रहे प्रयासों में निरंतर वृद्धि की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post