कोरोना महामारी में बढ़े मदद के हाथ, समाजसेवी अनुराग चतुरमोहता ने समाज को समर्पित की 30 ऑक्सीजन मशीनें
बालाघाट (देवेंद्र खरे) - जिले में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के चलते स्वास्थ्य व्यवस्था चरमराई गई हैं । जिसे देखते हुए समाजसेवी कोरोना पॉजिटिव मरीजों के लिए ऑक्सीजन मशीनें एवं जरूरतमंदों के लिये भोजन की मदद कर रहे हैं । इसी कड़ी में गुलमोहर फाउंडेशन के संस्थापक अनुराग चतुरमोहता ने 30 ऑक्सीजन कंस्ट्रेट मशीनें समाज को समर्पित की हैं जिले में कोरोनावायरस का बढ़ता संक्रमण कम होने का नाम नहीं ले रहा है। जिससे जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई है। कोरोना से संक्रमित मरीज इलाज के लिए हॉस्पिटल के चक्कर लगा रहा है। तो वहीं जिले में कोरोना से बढ़ती मौत के आंकड़ों से आम आदमी दहशत में हैं। समय रहते व्यापक इंतजाम किए जाते तो आज यह भयावह स्थिति नहीं बनती। ऐसे में समाज सेवी संगठन आगे आकर जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं ।
समाजसेवी एवं गुलमोहर फाउंडेशन के संस्थापक अनुराग चतुरमोहता ने बताया कि यह 30 ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेट मशीनें सिंगापुर से मंगाई गई है जो आधुनिक सुविधाओं से लैस हैं तथा ऑक्सीजन की कमी वाले मरीजों को प्राथमिक तौर पे मददगार साबित होंगी । आगे बताया कि पिछले वर्ष कोरोना काल में लगभग 25 लाख रु का अनाज एवं आवश्यक खाद्य सामग्री का वितरण जरूरतमंदों में किया था। और आज भी वर्तमान में कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों के लिए ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए यह ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन की व्यवस्था की जा रही है । जो जिले के जरूरतमंदों के लिए होगी। ताकि कोरोना से होने वाली आकस्मिक मृत्यु की दर को कम किया जा सके।