शहीद लांस नायक श्री जाट का अंतिम संस्कार 26 मई को गुणावद में होगा | Shahid lons nayak shri jaat ka antim sanskar 26 may ko gunavad main hoga

शहीद लांस नायक श्री जाट का अंतिम संस्कार 26 मई को गुणावद में होगा

शहीद लांस नायक श्री जाट का अंतिम संस्कार 26 मई को गुणावद में होगा

रतलाम (यूसुफ अली बोहरा) - रतलाम के ग्राम गुणावद निवासी शहीद लांस नायक कन्हैयालाल जाट का पूर्ण सेन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार 26 मई को इनके गृह ग्राम गुणावद में होगा। श्री जाट भारतीय सेना की सीएमपी यूनिट में सिक्किम में पदस्थ थे। एक हादसे में वे शहीद हुए। उनके अंतिम संस्कार का लाइव प्रसारण पीआरओ जनसंपर्क रतलाम के फेसबुक पेज https://www.facebook.com/proratlam/ पर किया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post