शहीद लांस नायक श्री जाट का अंतिम संस्कार 26 मई को गुणावद में होगा
रतलाम (यूसुफ अली बोहरा) - रतलाम के ग्राम गुणावद निवासी शहीद लांस नायक कन्हैयालाल जाट का पूर्ण सेन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार 26 मई को इनके गृह ग्राम गुणावद में होगा। श्री जाट भारतीय सेना की सीएमपी यूनिट में सिक्किम में पदस्थ थे। एक हादसे में वे शहीद हुए। उनके अंतिम संस्कार का लाइव प्रसारण पीआरओ जनसंपर्क रतलाम के फेसबुक पेज https://www.facebook.com/proratlam/ पर किया जाएगा।
Tags
ratlam