यदि सड़को पर सुरक्षित जीवन पाना है, तो यातायात नियमो को खुलकर निभाना है
उज्जैन (रोशन पंकज) - उज्जैन पुलिस अधीक्षक उज्जैन *श्री सत्येंद्र कुमार शुक्ल* के निर्देशनवाहन में यातायात पुलिस उज्जैन द्वारा दिनांक 14/04/2021 को सघन चेकिंग करते हुऐ नियमों का उल्लंघन करने पर कुल 01 वाहन चालकों पर कार्यवाही करते हुए चालान बनाये गये एवं लगभग 500/- रूपये का समन शुल्क वसूल किया गया। यातायात के नियमों का पालन करने व वाहन चालको को मास्क का उपयोग करने, समय-समय पर हाथों को सैनिटाइज करने व कोविड-19 की गाइडलाइन को ध्यान रखने की भी समझाइश दी गई। इसके अतिरिक्त बाजारों में यातायात व्यवस्था की गई ।
Tags
ujjen