जुऑ, सट्टा जैसे बुरी लत मे फँस रहे युवाओं पर पुलिस की पैनी नजर
अवैध रुप से शराब बेचने पर शराब तस्करो पर कड़ी कार्यवाही
जिले में अपराधो की रोकथाम हेतु प्रतिबंधात्मक कार्यवाही
उज्जैन (रोशन पंकज) - उज्जैन पुलिस अधीक्षक उज्जैन “ *श्री सत्येंद्र कुमार शुक्ल* ” के निर्देशन मे जिले में कानुन व्यवस्था व शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु उज्जैन पुलिस द्वारा अपराधो पर अंकुश लगाने हेतु ऑपरेशन क्लीन के तहत कार्रवाई जारी है। अभियान के तहत शराब का अवैध रुप से क्रय-विक्रय, परिवहन, व विनिर्माण करने, गैरकानुनी रुप से जुऑ/सट्टा चलाने वालों, गुण्डा-बदमाशो आदि पर कार्यवाही जारी है, साथ ही अवैध गतिविधिया संचालित करने व क्षैत्र में अस्थिरता फैलाने वालो पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी जारी है।
*आबकारी अधिनियम* –
उज्जैन के अलग-अलग कुल 04 थानो द्वारा आबकारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किये गये व लगभग 35 ली देशी किमती लगभग 15,700/- रुपये कि जप्त कि गई।
1.थाना चिन्तामण पर अपराध क्र 109/2021
2.थाना भाटपंचलाना पर अपराध क्र 198/21
3. थाना तराना पर अपराध क्र. 178/21
4. थाना महिदपुर रोड़ पर अपराध क्र 64/2021
*प्रतिबंधात्मक कार्यवाही* - क्षेत्र में मारपीट करने,डराने धमकाने, आदि कर आतंक फैलाने वाले गुण्डा-बदमाशों पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुए 19 प्रकरण दर्ज कर 31 आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
*जुऑ/सट्टा एक्ट* -
अवैध रुप से जुआ व सट्टा चला कर समाज को दुषित करने वाले आरोपीयो पर लगातार सख्त कार्यवाही उज्जैन पुलिस द्वारा की जा रही है इसी तारत्म्य में कुल 04 आऱोपीयो के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किये जो निम्नानुसार है –
*थाना नागदा* क्षेत्र में जुआ खेलते पाये जाने पर अपराध क्र. 208/21 धारा 4(क) सट्टा अधिनियम का अपराध दर्ज कर 04 आरोपीयो को अवैध रुप से सट्टा खेलते मय नगदी तथा सट्टा सामग्री गिरफ्तार किया गया।