वन मंत्री डॉ. शाह आज अधिकारियों की बैठक लेकर करेंगे समीक्षा | Van mantri dr shah adhikariyo ki bethak lekar karenge samiksha

वन मंत्री डॉ. शाह आज अधिकारियों की बैठक लेकर करेंगे समीक्षा

वन मंत्री डॉ. शाह आज अधिकारियों की बैठक लेकर करेंगे समीक्षा

बुरहानपुर (अमर दिवाने) - प्रदेश के वन मंत्री डॉ. कुँवर विजय शाह को प्रदेश सरकार ने कोविड संक्रमण संबंधी मामलों की समीक्षा के लिए बुरहानपुर जिले का प्रभार सौंपा है। इसी क्रम में वन मंत्री डॉ. शाह 15 अप्रैल को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में प्रातः 11 बजे विभागीय अधिकारियों की बैठक लेंगे। बैठक में कोविड संक्रमण से निपटने के लिए किए जा रहे प्रयासों की समीक्षा करेंगे। जिसके बाद दोपहर 12.30 बजे जिला चिकित्सालय का भ्रमण करेंगे तत्पश्चात दोपहर 3 बजे जिले के समस्त सामाजिक संगठनों के साथ समन्वय बैठक करेंगे। जिसके बाद मंत्री श्री शाह सायं 4 बजे बुरहानपुर से खण्डवा के लिए प्रस्थान करेंगे। 

कलेक्टर प्रवीण सिंह ने बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बुरहानपुर, अपर कलेक्टर बुरहानपुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर, आयुक्त नगर पालिक निगम, अनुविभागीय अधिकारी बुरहानपुर एवं नेपानगर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला सेनानी होमगार्ड, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बुरहानपुर एवं खकनार, जिला स्वास्थ्य अधिकारी, सिविल सर्जन, परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण, उपायुक्त नगर पालिक निगम, डॉ गौरव थवानी चिकित्सा अधिकारी, डॉ प्रवीण भार्गव एनएचएम, महामारी नियंत्रक, प्रबंधक लोक सेवा गारंटी, प्रबंधक ई-गवर्नेंस को बैठक में उपस्थित रहने के निर्देश दिये है।

Post a Comment

Previous Post Next Post