महाराष्ट्र राज्य से जिले में आने वाले प्रवासी मजदूर निर्धारित प्रारूप में जानकारी दें
बुरहानपुर (अमर दिवाने) - प्रायः देखा जा रहा है कि महाराष्ट्र राज्य से बसों/वाहन से प्रवासी मजदूर जिले की सीमा से दूर उतरकर पैदल चलकर अपने गंतव्य स्थान पर जाने हेतु जिले की सीमा में प्रवेश कर रहे हैं, उनके साथ छोटे बच्चे एवं दिनचर्या का सामान भी है। इस कारण से उन्हें भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।
इसे दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी प्रवीण सिंह द्वारा निर्णय लिया गया है कि प्रवासी मजदूर बसों/वाहनों से बिना किसी भय एवं डर के जिले की सीमा/चेकपोस्ट तक आयेंगे। जिला प्रशासन द्वारा प्रवासी मजदूरों से अपेक्षा की गयी है कि अपनी यात्रा प्रारंभ करने के स्थान से 1 दिन पूर्व श्रम निरीक्षक एवं नोडल अधिकारी राजेंद्र गौड़ के मोबाइल नंबर 94256-50598, 79993-11383 पर निर्धारित प्रारूप में जानकारी देंगे तथा तथा अपने बस/वाहन से गंतव्य स्थानों पर रवाना होंगे।
निर्धारित प्रारूप जिसमें वाहन क्रमांक एवं उसका प्रकार, वाहन चालक/परिचालक का नाम, कहां से आये है, कहां जाना है तथा वाहन में बैठें प्रवासी मजदूरी की संख्या शामिल है।