उमराली में किराना एवं आॅटो पाट्र्स दुकान सील, जुर्माना अधिरोपित
अलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - करोना कर्फ्यू के दौरान अपनी दुकान एवं प्रतिष्ठान संचालित करने वालों के खिलाफ प्रशासन ने कमर कस ली है। जिसके तहत ग्राम उमराली मैं दो दुकानों को सील करने की कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। कोरोना कफ्र्यू के बावजूद सोंडवा तहसील के ग्राम उमराली में किराना दुकान एवं आॅटो पाट्र्स की दुकान संचालन करते हुए पाये जाने पर उक्त दोनों दुकानों को सील करते हुए जुर्माना अधिरोपित की कार्रवाई की गई है। उक्त कार्रवाई तहसीलदार सोंडवा कैलाष सस्तिया एवं पुलिस बल द्वारा की गई।
Tags
alirajpur
