उचित मूल्य दुकान के विक्रेताओं को कोरोना से बचाव के लिये मास्क एवं सेनीटाइजर उपलब्ध कराने के निर्देश
उज्जैन (रोशन पंकज) - खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के प्रमुख सचिव ने उचित मूल्य दुकान के विक्रेताओं को कोरोना से बचाव हेतु सुरक्षा के लिये मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के माध्यम से निकटतम स्वास्थ्य केन्द्र से दो बॉटल सेनीटाइजर, दो मास्क एवं दो जोड़ी सर्जिकल मास्ट उपलब्ध कराने के लिये कहा है। साथ ही सभी विक्रेताओं में यदि कोरोना के प्रारम्भिक लक्षण पाये जाते हैं तो प्राथमिकता के आधार पर उनका परीक्षण कर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाये। इस सम्बन्ध में जिला आपूर्ति अधिकारी द्वारा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिले के सभी एसडीएम एवं कनिष्ट आपूर्ति अधिकारियों को उक्त निर्देशानुसार कार्य करने का आग्रह किया गया है।
Tags
ujjen