थाना गणपति नाका पुलिस ने 8 घण्टे में किया चोरी के आरोपियों को गिरफ्तार
बुरहानपुर (अमर दिवाने) - थाना गणपति नाका में 15/04/21 को फरियादी चंद्रशेखर पिता काशीराम महाजन निवासी बहादरपुर ने रिपोर्ट लिखाई थी कि हमारे समाज के शिव कॉलोनी लोधीपुरा स्थित निर्माणाधीन मंगल भवन से 09.04.21 से 14.04.21 के बीच कोई अज्ञात व्यक्ति टेक्समो कंपनी का एक पानी का मोटर पंप व तीन नग लाइट के हेलोजन कुल कीमती 18050 रुपये के चुरा कर ले गया। चोरी की उक्त घटना पर थाना गणपति नाका में अज्ञात आरोपीगणों के विरुद्ध धारा 379 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना क्रम में गणपति नाका थाना प्रभारी राजेन्द्र इंगले के निर्देशन में सउनि. शैलेश पाल, आर. अनिस पटेल, आर. धनराज पाटिल, चालक आर. राजेश सैनी की टीम गठित की गई। टीम ने लगातार प्रयास कर 8 घंटे में चोरी के आरोपीगण राजेंद्र उर्फ रजनीकांत पिता भीमराव उम्र 22 वर्ष एवं महेश पिता हुकुम गवई उम्र 23 वर्ष दोनों निवासी आलमगंज को गिरफ्तार कर चोरी किये गए मोटर पंप व तीन हैलोजन कूल कीमती 18050 रुपए जप्त किये गए। दोनों आरोपियों को आज दिनांक 16.04.21 को न्यायालय में पेश किया जाएगा।