कांग्रेस के युवा नेता सोपान कोहले ने डिप्टी कलेक्टर, स्वास्थ्य अधिकारी से की भेंट | Congress ke yuva neta sopan kohle ne deputy collector swasthya adhikari se ki bhent

कांग्रेस के युवा नेता सोपान कोहले ने डिप्टी कलेक्टर, स्वास्थ्य अधिकारी से की भेंट

कांग्रेस के युवा नेता सोपान कोहले ने डिप्टी कलेक्टर, स्वास्थ्य अधिकारी से की भेंट

बोरगांव (चेतन साहू) - बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण को देखते हुए सौंसर सिविल अस्पताल मे कोरोना मरीजों के बेहतर उपचार हेतू 50 बेड कोविड केयर एवं टिट्रमेटं सेटर की शुरुआत करने हेतु आज डिप्टी कलेक्टर अजीत तिर्की एवं जिला स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ जी सी चौरसिया से सौसर कांग्रेस नेता सोपान कोहले ने भेट कर सौंसर सिविल अस्पताल मे बाइपेप मशीन वेंटिलेटर एम डी मेडीसिन चिकित्सक तथा कोरोना महामारी के इलाज हेतू इंजेक्शन मेडिसीन उपलब्ध कराने का निवेदन प्रस्तुत किया। अधिकारीयो द्वारा सहयोग करने का आश्वासन दिया गया ।



Post a Comment

Previous Post Next Post