समाज सेवी सुनील असराठी जिला अस्पताल में प्रतिदिन करते है सेनिटाइजर
छिंदवाड़ा (गरिमा विश्वकर्मा) - जिला अस्पताल छिंदवाड़ा से समाज सेवा के क्षेत्र में सुनील असराठी जी प्रतिदिन सभी वार्ड में जाकर सेनिटाइजर करते हैं सुनील असराठी ने बताया है कि नर सेवा ही नारायण सेवा है मुझे सभी मरीजों की सेवा करने से मुझे बहुत अच्छा लगता है जो भी मरीज डॉक्टर के पास तक सीरियस मरीजों को लेकर जाता हूं जो भी मरीज 108वाहन से आते हैं तो मैं उसे पहले डॉक्टर के पास लेकर जाता हूं फिर उस मरीज को बार्ड में भर्ती कराया हूं मुझे सेवा करने से बहुत अच्छा लगता है और मुझे खुशी मिलती है आभी जब भी कोरोना मरीज आते हैं तो मैं उन्हें स्टेचर में अपने साथ लेकर वार्ड तक लेकर जाता हूँ और सामने देखकर उन्हें भर्ती कराता हूं जब किसी भी मरीज के साथ में कोई भी नही होता है तो मैं उसका साहरा बन जाता हूं मैं आपसे हाथ जोड़कर प्रार्थना करते हैं कि भैया जी नर सेवा ही नारायण सेवा है मुझे सेवा करने से बहुत अच्छा लगता है और मुझे खुशी मिलती हैं में जिला अस्पताल छिंदवाड़ा से समाज सेवा के क्षेत्र में सुनील असराठी जी जिला अस्पताल में बार्ड बॉय के पथ पर हूं मैं सभी बार्ड बॉय से निवेदन करना चाहता हूं कि आप अपना और अपने परिवार का ख्याल जरूर से जरूर रखें धन्यवाद भाई साहब जी दूरी बनाए रखें स्वास्थ्य रहे घर में रहे।