336 रेमडेसिविर इंजेक्शन चॉपर से रतलाम पहुंचे | 336 remdishivir injection chopper se ratlam pahuche

336 रेमडेसिविर इंजेक्शन चॉपर से रतलाम पहुंचे

336 रेमडेसिविर इंजेक्शन चॉपर से रतलाम पहुंचे

रतलाम (यूसुफ अली बोहरा) - कोविड-19 के उपचार में प्रयुक्त होने वाले रेमडेसिविर इंजेक्शन  आज बंजली एयरस्ट्रिप पर विशेष चॉपर से दोपहर 1:15 बजे रतलाम पहुंचे। कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड एवं मेडिकल कॉलेज डीन डा. शशि गांधी ने रेमडेसिविर के 7 बॉक्स प्राप्त किए। रतलाम के लिए प्रदान किए गए इन सात बाक्स  में 336 रेमडेसिविर इंजेक्शन हैं। एयरस्ट्रिप पर जिला पुलिस अधीक्षक श्री गौरव तिवारी, एडीएम श्रीमती जमुना भिड़े, एडिशनल एसपी सुनील पाटीदार, सीएसपी श्री हेमंत चौहान सहित मेडिकल कालेज के अधिकारी उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post