खरीदी केंद्रों का निरीक्षण किया, समिति प्रबंधक को नोटिस | Kharidi kendro ka nirikshan kiya samiti prabandhak ko notice

खरीदी केंद्रों का निरीक्षण किया, समिति प्रबंधक को नोटिस 

खरीदी केंद्रों का निरीक्षण किया, समिति प्रबंधक को नोटिस

उज्जैन (रोशन पंकज) - श्री अवि प्रसाद अपर कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी उपार्जन एवं श्री मोहन मारू जिला आपूर्ति नियंत्रक जिला उज्जैन द्वारा आज तहसील घटिया तथा तराना के गेहूॅ खरीदी केन्द्रो का निरीक्षण किया गया। 

खरीदी केंद्रों का निरीक्षण किया, समिति प्रबंधक को नोटिस

     सर्वप्रथम दल द्वारा खरीदी केन्द्र ढाबला रहवारी का निरीक्षण किया गया जहाॅ पर किसान बहादुरसिंह पिता श्री मदनलालसिंह द्वारा 15 क्विंटल नान एफएक्यू खरीदी हेतु लाया गया जिसे रिजेक्ट किया गया। अपर कलेक्टर द्वारा समिति प्रबंधक एवं संस्था के सहायक द्वारा केन्द्र पर छन्ने झाडु और गेहूॅ की साफ के लिये एफएक्यू बनाने के लिये पर्याप्त व्यवस्था नही करना पाई गई जिसपर अप्रसन्नता व्यक्त कर समिति के प्रषासक श्री आर.एस. सोलंकी को कारण बताओं सूचना पत्र जारी करने के निर्देष दिये गये। दल द्वारा सेवा सहकारी समिति पानबिहार उपमण्डी में सचालित का निरीक्षण किया गया। इसमें जमा स्कंध का मौके पर तिरपाल लगाकर स्टेग लगना नही पाया गया। समिति प्रबंधक मदनलाल चैधरी द्वारा केन्द्र पर परखी, एनिमल प्लेट, पंखे, छलने, तिरपाल की कोई भी व्यवस्था नही करने पर अपर कलेक्टर द्वारा मौके पर समिति प्रबंधक मदनलाल चैधरी का एक दिवस का वेतन काटने का निर्देष उपायुक्त सहकारिता जिला उज्जैन को दिये गये। दल द्वारा निपानिया गोयल एवं नजरपूर केन्द्र का औचक निरीक्षण किया गया, जिसमें गोदाम के अंदर भून लगा हुआ गेहूॅ खरीदना संस्था निपानिया गोयल में पाया गया। जाॅच दल द्वारा भून लगे हुयें गेहूॅ के सेम्पल लिये गये। खरीदी केन्द्र पर सर्वेयर एवं संस्था द्वारा एफएक्यू खरीदी में लापरवाही बरतना पाया गया। खरीदी केन्द्र नजरपूर में एवं निपानिया गोयल के निरीक्षण में यह पाया गया कि संस्थाओं द्वारा केन्द्र पर पंखे, छलने, झाडु एवं साफ-सफाई की कोई व्यवस्था नही करके नान एफएक्यू गेहूॅ खरीदना पाया गया। जिस पर अपर कलेक्टर द्वारा गंभीर अप्रसन्नता व्यक्त करके नोडल अधिकारी श्री बिहारीलाल शर्मा आरईओ एवं सहायक नोडल अधिकारी अनिता उपाध्याय को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने तथा संस्था प्रबंधक श्री सुमेरसिंह सिसोदिया निपानिया गोयल एवं संस्था प्रबंधक नजरपूर श्री नाथूलाल कछावा का एक-एक दिन का वेतन काटने के निर्देष दिये गये।  केन्द्र पर संस्था के प्रषासक द्वारा उचित व्यवस्था नही करने पर संस्था के प्रषासक को भी कारण बताओं सूचना पत्र जारी करने के निर्देष दिये गये है। दल द्वारा खरीदी केन्द्र पाट का निरीक्षण किया गया जिसमें यह पाया गया कि परिवहन नही होने से किसानों को भुगतान आज तक प्राप्त नही हुआ है। खरीदी केन्द्र पाट के निरीक्षण में समिति के आपरेटर द्वारा बताया गया कि सभी ग्राम के किसानों को एसएमएस जारहे है। खरीदी केन्द्र पर 5-6 कांटे चलाकर खरीदी का कार्य किया जा रहा है। मौके पर अपर कलेक्टर द्वारा परिवहनकर्ताओं को सख्त निर्देष दिये गये है कि 2 दिवस में लंबित स्कंध का परिवहन करना सुनिष्चित करे तथा नागरिक आपूर्ति निगम द्वारा एसी नोट तत्काल जारी किया जाए ताकि किसानों को समय पर भुगतान हो सकें। अपर कलेक्टर द्वारा अन्य खरीदी केन्द्र झलारा का निरीक्षण किया गया। झलारा पर एपीओं द्वारा किसानों के बैठने , पार्किग, एसएमएस की सूची डिस्पले करना, पानी की बेहतर व्यवस्था, अस्थाई शौचालय की बेहतर व्यवस्था, सोषल डिसटेसिंग के सूचना बोर्ड एवं सेनेटाईज की बेहतर व्यवस्था पर अपर कलेक्टर द्वारा प्रसन्नता जाहिर कर तत्संबंधी निरीक्षण पुस्तिका में टीप अंकित की गई। दल द्वारा खरीदी केन्द्र रलायता हेवत का निरीक्षण किया गया। जिसमें संस्था प्रबंधक श्री चैहान द्वारा पर्याप्त स्टेग, पर्याप्त तिरपाल लगाकर मौसम को देखते हुयें ढककर रखना पाया गया। मौके पर जिला आपूर्ति नियंत्रक द्वारा परिवहनकर्ता को निर्देषित किया गया कि पर्याप्त वाहन लगाकर 2 दिवस में स्कंध को परिवहन करने तथा बारदाना उपलब्ध कराने हेतु जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम को निर्देषित किया गया। नजरपूर तथा निपानिया गोयल केन्द्रो पर 4-4 तौल कांटे ही चलाया जाना पाया गया है जिसपर अपर कलेक्टर द्वारा निर्देषित किया गया कि तौल कांटे की संख्या कल से बढ़ाना सुनिष्चित करें तथा जिला उपार्जन समिति इसका निरीक्षण भी करें।

निरीक्षण दल - श्री एन.एस.मुवेल कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी उज्जैन, वरिष्ठ सहकारिता अधिकारी श्री चंद्रेष जोषी, श्री राजेष साकलिया सहकारिता निरीक्षक सम्मिलित थे।  

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News