प. पु. साध्वीजी महाराज साहेब के महाप्रयाण से जैन समाज में शोक की लहर
अलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - परम पूज्य गच्छाधिपति आचार्य देव श्रीमद् विजय ऋषभचंद्रसुरीश्वर जी महाराज साहेब की आज्ञानुवर्ती साध्वी श्री रत्नत्रया श्रीजी महाराज साहेब का बेंगलुरु में इलाज के दौरान कल सोमवार को महाप्रयाण हो गया, जिनको आज 27 अप्रैल मंगलवार को पंचतत्व में विलीन किया गया। पूज्य श्री के देवलोक गमन से पूरे जैन समाज में शोक की लहर छा गई । अनेक समाजजनों ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपने अपने शोक संदेश एवं पूज्य श्री के द्वारा श्री संघ पर किए गए उपकारो का वर्णन किया।उल्लेखनीय है कि पूज्यश्री ने जहां-जहां चातुर्मास किए वहां का बच्चा- बच्चा उनकी प्रवचन शैली एवं उनके द्वारा दिए गए ज्ञान से प्रभावित था, भारतवर्ष में अनेक श्री संघो के द्वारा अपने अपने नगरों में उन्हें नमस्कार महामंत्र का जाप कर श्रद्धांजलि दी गई। अलीराजपुर श्री संघ अध्यक्ष मनीष जैन संघ के वरिष्ठ सन्तोषीलाल जैन ,जवाहरलाल जैन ,अशोक जैन ,प्रफुल्ल जैन, श्री संघ उपाध्यक्ष अल्पेश जैन, अश्विन जैन, नीलेश जैन ,राशिल जैन,नवयुवक परिषद के अनिल जैन,महिला मंडल की सदस्यो अरिहंत ग्रुप ,पूनम एवं सातम ग्रुप के सदस्यों व गौतम लब्धि पाठशाला के बच्चों आदि ने अपने-अपने घरों से नमस्कार महामंत्र का जाप कर पूज्य श्री को श्रद्धांजलि अर्पित की उक्त जानकारी श्री संघ के मीडिया प्रभारी अनिष जैन ने दी।