जिले को अद्भुत ओर अनोखी पहचान देने वाला परिवार बना गुप्ता परिवार | Jile ko adbhut or anokhi pehchan dene wala parivar bana gupta parivar

जिले को अद्भुत ओर अनोखी पहचान देने बाला परिवार बना गुप्ता परिवार

जिसने समाज मे ही नही बल्कि देश मे आदर्शता की अलख जगा कर जिला कलेक्टर जिला पुलिस अधीक्षक के परिवार के साथ डिनर करने का मौका भी हासिल किया है नवदंपति

जिले को अद्भुत ओर अनोखी पहचान देने बाला परिवार बना गुप्ता परिवार

भिंड (मधुर कटारे) - जानकारी अनुसार भिण्ड जिला हमेसा से सुर्खियों में रहा है यहाँ का इतिहास है जब आदर्शता की पहल होती है तो सर्व प्रथम नाम भिण्ड जिले का ही होता है ।ऐसी ही अद्भुत अनूठी पहल की सुरुआत जिला कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस जिला पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने भी की है कोरोना संकट काल मे नव दंपत्ति जीवन खतरे में न पड़े बराती रिस्तेदार बीमार न पड़े कोरोना संकट को दूर करने और आदर्श विवाह संपन्न कराने के लिए ऐसे परिवार को डिनर पर आमंत्रण किया गया जिस परिवार में मात्र 10 से 8 लोगो की उपस्थिति में शादी संपन्न हुई हो ऐसे दूला दुल्हन को जिला प्रसासन के वरिष्ट अधिकारियों के साथ डिनर पर भोजन भी कराया जाएगा साथ ही उनके इस आदर्शता की पहल की कड़ी को पूरा भारत भी देखेगा ओर उनकी इस सोच से कोरोना जंग भी जीतने का अनूठा मंत्र भी मिलेगा ।

जिले को अद्भुत ओर अनोखी पहचान देने बाला परिवार बना गुप्ता परिवार

ऐसा ही एक नव विवाहिता जोड़ा जो की लहार विधान सभा की तहसील दबोह में आयोजित की गई है जो की जिले में ही नही मध्यप्रदेस में भी प्रथम स्थान पर रही है शादी की रस्म माता पिता ने पूरी की साथ ही मंदिर में सरल अंदाज से पूरी शादी की रस्म पूरी की गई ।

कन्या पक्ष कानपुर निवासी सत्यनारायण गुप्ता उनकी पुत्री  रौनक गुप्ता बर पक्ष अशोक कुमार गुप्ता परा बाले के छोटे भाई रवि गुप्ता दूल्हा के परिवार और दुल्हन के परिवार से मात्र पांच पाँच लोग शामिल हुए शादी की निगरानी ओर मोनिटरिंग के लिए तहसीलदार उपस्थित रहे उनकी देख रेख में मात्र दस लोगो की उपस्थिति में कोरोना संकट कॉल में यह शादी संपन्न हुई है

आओ हम आप भी कोरोना जैसी घातक विमारी पर अंकुश लगाने के लिए इस आदर्श विवाह से कुछ सीख ले और आने बाली आपदा पर प्रहार कर अपने अनोखे जीवन की सुरुआत अच्छे दिनों से करे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post