प्रदेशभर में कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग विभाग के पदाधिकारी कोरोना से पीड़ित हर व्यक्ति की हर संभव मदद करेगे – सांसद पटेल | Pradesh main congress committee pichda warg vibhag ke padadhikati corona se pidit har vyakti ki har sambhav madad karenge

प्रदेशभर में कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग विभाग के पदाधिकारी करोना से पीड़ित हर व्यक्ति की हर संभव मदद करेगे – सांसद पटेल 

प्रदेशभर में कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग विभाग के पदाधिकारी करोना से पीड़ित हर व्यक्ति की हर संभव मदद करेगे – सांसद पटेल

आलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - राजमणि पटेल सांसद राज्यसभा के निर्देशानुसार म.प्र. कांग्रेस कमेटी पिछाडा वर्ग विभाग के जिला अध्यक्षों तथा प्रदेश पदाधिकारी की महत्वपूर्ण ऑनलाइन बैठक  पवन कुमार पटेल महासचिव म.प्र.कांग्रेस कमेटी की उपस्थिति में संपन्न हुई. जिसमे श्री पटेल ने अपने संबोधन में कहा की राजमणि पटेल सांसद राज्य सभा की मंशानुसार म.प्र. कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग विभाग का हर पदाधिकारी करोना पीड़ित लोगो की हर संभव मदद ये सोच कर करे की विभाग का हर पदाधिकारी राज्य सभा का सांसद है आज सारे देश में भाजपा सरकार कटघरे में खडी है पिछले एक साल में सरकार के द्वारा करोना महामारी से लड़ने के लिए कोई भो ठोस प्रयास नहीं किया गिया गया, प्रदेश में ऑक्सीजन के प्लांट की स्थापना नहीं की गई जिसके कारण प्रदेशभर में सैकड़ो लोगो की जान ऑक्सीजन नहीं मिलने के कारण चली गई और दूसरी तरफ प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान अपनी सभा में प्रदेश की जनता को गुमराह कर रहे है की ऑक्सीजन और बेड की कोई कमी नहीं है. दूसरी तरफ प्रदेश में दमोह चुनाव में रैली और भीड़ अदि पर कोई पावंदी नहीं लगाई. खुद शिवराज सिंह चौहान बिना मास्क के जनता से मिलते रहे और सभी को घर से निकलने और चुनाव प्रचार करने की अपील करते रहे और जब सरकारी गाड़ी पैसो के साथ पकड़ी गई तो गाड़ी को पुलिस के द्वारा गायब करा दिया गया इस मामले में चुनाव आयोग मूकदर्शक बना रहा और दूसरी तरफ बंगाल चुनाव में भी करोना की कोई परवाह नहीं की गई यहाँ पर ये तो बात सब जान चुके है की भाजपा सत्ता के लिए देश की जनता की जिंदगी दाव पर लगा दिया है I प्राइवेट अस्पतालों को सरकार ने खुली छुट दे राखी है की आम जनता गरीबो को जितना हो सके लूट लो करोना के इलाज में सभी अस्पताल मनमानी ढंग से पैसा ले रहे है और दूसरी तरफ remidishivir इंजेक्शन चोरी हो रहा है और कालाबाजारी कर हजारो रूपए में बेच रहे है I

प्रधानमंत्री के द्वारा 20 लाख करोड़ के पैकज की घोषणा की गई जिसका क्या हुआ रहत तो किसी भी व्यक्ति को नहीं मिली.जबकि प्रधानमंत्री आपदा कोष होने के बाद भी पी एम केयर फण्ड बनाने की क्या आवश्यकता पड़ी सभी जानते है I

प्रदेश भर के विभाग के पदाधिकारी करोना पीडितो की मदद के साथ साथ EVM  का विरोध करेंगे क्योकि भाजपा सरकार के इतने खिलाफ माहौल होने के बाद भी सरकार उन्ही की बन जाती है.अगर भाजपा को विश्वास है तो बिना EVM के चुनाव करा ले भाजपा को पता चल जायेगा, क्योकि इस सरकार की सबसे बड़ी नाकामी है और  सरकार की मंशा को सभी समझ चुके हैI उक्त महत्वपर्ण ऑनलाइन मीटिंग में नेताओ साथ प्रदेशभर से सैकड़ो पदाधिकारियों ने भाग लिया और सभी ने अपनी अपनी बात राखी I 

यह जानकारी मप्र पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष राजेंद्र टवली ने दी.

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News