निजी चिकित्सालय के उपचार की दरें सार्वजनिक की जाए | Niji chikitsalay ke upachar ki dare sarvajanik ki jaye

निजी चिकित्सालय के उपचार की दरें सार्वजनिक की जाए

कोरेना मरीज को लगने वाले इंजेक्शन की ना हो कमी

निजी चिकित्सालय के उपचार की दरें सार्वजनिक की जाए

छिंदवाड़ा (शुभम सहारे) - कोरेना की गंभीर बीमारी में आज संपूर्ण छिंदवाड़ा जिला परेशान और भयभीत है ऐसे में जहां शासकीय चिकित्सालय में भारी भीड़ होने के कारण लोग निजी चिकित्सालय में अपना उपचार कराने जा रहे हैं वही निजी चिकित्सालय द्वारा कोरेना की गंभीर बीमारी को पैसे कमाने का जरिया बना लिए हैं मनमाने तरीके से मरीजों को बिल दिया जा रहा है जांच के नाम पर अनेक प्रकार की जांच कराकर  मनमानी  रकम वसूली की जा रही है इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए  भाजपा नेता राजेश सिंह बैस एवम् पूर्व पार्षद राजेश भोयर द्वारा छिंदवाड़ा जिले के प्रभारी सहकारिता कैबिनेट मंत्री अरविंद भदोरिया जी को ज्ञापन देकर अवगत कराया गया कि छिंदवाड़ा में जो निजी चिकित्सालय में कोरेना के नाम पर जो लूट मची है वह शीघ्र बंद हो साथी उनके द्वारा किए जा रहे हैं उपचारों के दरें सार्वजनिक हो साथ ही कोरेना पेशेंट को लगने वाले इंजेक्शन रेमडेसीविर इंजेक्शन और आवश्यक दवाइयों की कमी के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि छिंदवाड़ा जिले में कोरेना मरीजों को दी जाने वाली आवश्यक दवाइयों इंजेक्शन की पर्याप्त पूर्ति शीघ्र शीघ्र की जाए।



Post a Comment

0 Comments