विधायक ग्रेवाल उतरे सड़को पर, जनता से की मास्क लगाने की अपील, मास्क का किया वितरण
सरदारपुर - सरदारपुर तहसील में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए क्षेत्रीय विधायक प्रताप ग्रेवाल सड़को पर उतर गए है! विधायक प्रताप ग्रेवाल द्वारा मंगलवार को सरदारपुर एवम राजगढ़ नगर में पैदल घूमकर जनता से मास्क लगाने की अपील की एवम मास्क भी वितरित किए।
इस दौरान नगर परिषद अध्यक्ष महेश भाबर, भंवरसिंह बारोड, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष रघुनंदन शर्मा, नगर कांग्रेस अध्यक्ष बलराम यादव, अजय जायसवाल, अम्बर गर्ग, परवेज लोदी, लक्ष्मण खराड़ी, मांगीलाल डामर, भादरसिंह सिसोदिया आदि उपस्थित रहे ...
Tags
dhar-nimad